ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में TV पर रामायण के बाद अब महाभारत के प्रसारण का भी ऐलान

काल के DD Bharati पर प्रसारित होगा महाभारत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन में देश के लोगों का मनोरंजन करने के लिए दूरदर्शन के डीडी भारती चैनल में रामायण के बाद अब महाभारत का भी प्रसारण शुरू होगा. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ऐलान किया कि शनिवार 28 मार्च से हर रोज दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे इस ऐतिहासिक धारावाहिक का प्रसारण किया जाएगा. इससे पहले सरकार ने रामायण के प्रसारण का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 27 मार्च की सुबह इस बात की जानकारी दी है. जावडेकर ने एक ट्वीट कर बताया है,

कल 28th March से DD Bharati पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे ‘महाभारत’ के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे.
प्रकाश जावडेकर , केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री

रामायण का भी होगा प्रसारण

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने सूचना दी थी कि रामानंद सागर की टेलिविजन सीरीज 'रामायण' को एक बार फिर TV पर प्रसारित किया जाएगा.

जावडेकर ने एक ट्वीट कर बताया, ‘’जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे (प्रसारित) होगा.’’

0

कोरोनावायरस का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस के अब तक 700 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. 17 लोग अब तक इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. सिर्फ पिछले 24 घंटों में 75 नए मामले आए सामने आए हैं. देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच, सभी घरेलू विमानों पर भी 14 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×