बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में भाषण देते हुए कहा था कि अगर देशभक्त भारतीय खड़े नहीं हुए, तो दिल्ली के लिए 'मुगल राज' दूर नहीं है. अब लेखक जावेद अख्तर ने बीजेपी सांसद के इस बयान के जवाब में लिखा है कि अगर वो इतने ही डरे हुए हैं तो घबराएं नहीं लिबरल्स उन्हें बचा लेंगे.
‘अगर आप मुगल राज के लौटने से इतने डरे हुए हैं, तो मैं सोच भी नहीं सकता कि आप अत्तिला हुन या वाइकिंग्स के आक्रमण से कितना डर जाएंगे. चिंता मत कीजिए, हम लिब्रल्स आपको बचा लेंगे.’जावेद अख्तर, गीतकार
जावेद अख्तर ने ये जवाब एक न्यूज पोर्टल के तेजस्वी सूर्या की खबर के ट्वीट में लिखा.
तेजस्वी सूर्या ने क्या कहा था?
बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या ने 5 फरवरी को सांसद में शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर कहा था,
‘आज दिल्ली के शाहीन बाग में जो कुछ हो रहा है, वो इस बात की याद दिलाता है कि अगर इस देश का अधिकतर लोग सतर्क नहीं है, देशभक्त भारतीय खड़े नहीं होते हैं, तो मुगल राज के दिल्ली लौटने के दिन दूर नहीं हैं.’
सूर्या के इस बयान की विपक्षी पार्टियों ने जमकर आलोचना की थी.
दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं को नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 50 दिन से ऊपर हो गए हैं. महिलाओं का कहना है कि जब तक पीएम विवादित कानून को वापस नहीं ले लेते, तब तक वो नहीं हटेंगी. इस कारण शाहीन बाग बीजेपी नेताओं के निशाने पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)