ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के 2 गुनहगारों को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में किया ढेर

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला हुआ था. 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 18 जून को आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सुरक्षाबल के एक जवान शहीद हो गए. इस एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए हैं. इन आतंकियों की पहचान सज्जाद मकबूल भट और तौसीफ के तौर पर हुई है. ये दोनों आतंकी 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए हमले में संलिप्त थे. भट उर्फ अफजल गुरू की ही कार का इस्तेमाल पुलवामा हमले में किया गया था.


ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुरक्षाबलों को अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने 18 जून को इस इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
0

एक संबंधित अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और एनकाउंटर शुरू हो गया. अधिकारी ने बताया कि इस एनकाउंटर में घायल हुए एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इससे पहले 17 जून को अचबल इलाके में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे, जबकि एक अन्य अधिकारी और दो सैनिक घायल हो गए थे. इस दौरान एक आतंकी भी मारा गया था.

  • मेरठ, यूपी: शोक में डूबा मेजर केतन शर्मा का परिवार 

    (फोटो: ANI)

आतंकियों ने 17 जून को पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए सेना के एक पेट्रोल पंप को भी निशाना बनाया था. धमाके में 9 जवान और 2 आम नागरिक घायल हो गए थे. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी देखें: ‘पत्थरबाजों’ के बीच रैप के जरिए अपनी आवाज उठाता कश्मीर का गली बॉय

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×