समाजवादी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया. जया ने कहा कि सरकार गायों की सुरक्षा पर तो ध्यान दे रही है लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर कोई बात भी नहीं कर रहा है.
बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बच्चन ने कहा, "सरकार को महिला सुरक्षा की तरफ भी ध्यान देना चाहिए. आप (बीजेपी) गाय को बचाने के लिए तो कदम उठा रहे हैं लेकिन महिलाओं पर अत्याचारों की संख्या कम नहीं हो रही है."
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का मुद्दा उठाते वक्त जया बच्चन भावुक हो गईं. संसद में जया द्वारा महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाने पर सदन के कई सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)