ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी बिल्डर के खिलाफ SC सख्त, 2000 करोड़ जमा करने का आदेश

जेपी बिल्डर में फ्लैट लिए खरीदारों के लिए राहत की खबर है, 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेपी बिल्डर में फ्लैट लेने वाले खरीदारों के लिए राहत की खबर है, कोर्ट ने बिल्डर को फटकार लगाते हुए कहा है कि स्वार्थी न बनें और खरीदारों की फिक्र करें. कोर्ट ने कहा कि हमें खरीदारों की फिक्र है. कोर्ट ने कंपनी को 2000 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा है और इसके लिए 27 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं जेपी के एमडी समेत डायरेक्टर्स के विदेश दौरे पर कोर्ट ने पाबंदी लगा दी है. विदेश जाने से पहले उन्हें सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देनी होगी. इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 नवंबर को होगी .

सुप्रीम कोर्ट ने आईआरपी से कहा, "45 दिन के अंदर समाधान योजना कोर्ट में पेश करें जिसमें फ्लैट खरीददारों और कर्जदाताओं के हितों के संरक्षण के बारे में संकेत दिए गए हैं.”

हालांकि, कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स को आईआरपी की स्वीकृति से अपनी जमीन और दूसरी संपत्ति बेचकर दो हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था करने की अनुमति दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने चार सितंबर को इस कंपनी को दिवालिया घोषित करने के लिये नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थी.

दिवालिया घोषित होने से लोग थे परेशान

कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने जेपी इन्फ्राटेक के दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के उस फैसले पर रोक लगाई थी, जो ट्रिब्यूनल की इलाहाबाद बेंच ने 10 अगस्त को दिया था. इसके तहत कंपनी को दिवालिया श्रेणी में डालने की प्रक्रिया शुरू होनी थी.

अगस्त के दूसरे हफ्ते में जब जेपी के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू होने की खबरें आईं तो हजारों फ्लैट खरीदारों ने जेपी की साइट्स पर पहुंचकर इसका भारी विरोध किया.

आपको बता दें कि जेपी पर करीब 8 हजार करोड़ का कर्ज है. अकेले आईडीबीआई बैंक का ही 4 हजार करोड़ बकायेदारी है. NCLT का आदेश आईडीबीआई बैंक की याचिका के बाद ही आया था.

ये भी पढ़ें-

जेपी इंफ्राटेक के घर खरीदारः क्या हैं कानूनी विकल्प

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×