ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्‍वी यादव की पुरानी फोटो पर JDU का नया ‘तीर’

तेजस्वी ने कहा, राजनीति से प्रेरित है यह तस्वीर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में शराबबंदी को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में आरजेडी ने जहरीली शराब मामले के आरोपी के साथ सीएम की तस्वीर जारी की थी. अब जेडीयू ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की एक तस्वीर जारी करके आरोप लगाया कि वे ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं और शराब पीते हैं. हालांकि तेजस्वी ने इस पर पलटवार करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.

तेजस्वी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार और अवैध शराब कारोबार पर उनके खुलासों के बाद सीएम नीतीश कुमार की छवि खराब होने पर सत्तारूढ़ पार्टी की प्रतिक्रिया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनकी छवि को खराब करने के लिए बीजेपी 2012 में भी इस फोटो का इस्तेमाल कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू प्रवक्ता ने जारी की तस्वीर

जेडीयू प्रवक्ताओं- संजय सिंह, नीरज कुमार और निखिल मंडल ने एक तस्वीर जारी की है. इसमें तेजस्वी एक महिला के साथ खड़े दिख रहे हैं और पीछे शराब की बोतलें नजर आ रही हैं. जेडीयू प्रवक्ताओं ने कहा, ''आप सभी बिहार के इस युवा चेहरे की तस्वीर देख सकते हैं, जिसमें वह ऐशो-आराम की जिंदगी बिताते नजर आ रहे हैं. हमें तेजस्वी यादव के इस रंग पर आश्चर्य है. क्या उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद से यही संस्कार सीखे हैं.''

तेजस्वी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया, ''बिहार में आज राजनीति सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई. यह नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है, जो उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ हमारे लगातार अभियान से नाखुश हैं, क्योंकि इससे उनकी छवि खराब हो रही है.''

तेजस्वी ने कहा, राजनीति में आने से पहले की तस्वीर

तस्वीर पर तेजस्वी ने बचाव करते हुए कहा, ''यह तस्वीर मेरे राजनीति में आने से पहले की है. मुझे आश्चर्य है कि तस्वीर में इतना आपत्तिजनक क्या है और जेडीयू इस तिकड़म से क्या साबित करने का कोशिश कर रही है.'' उन्होंने कहा जेडीयू नकारात्मक राजनीति पर उतर आई है.

तेजस्वी ने कहा, ''मोदी जी और नीतीश जी तो हमेशा सेल्फी लेते रहते हैं. राहुल गांधी के साथ एक महिला ने सेल्फी ली. हम पूछना चाहते हैं कि क्या किसी महिला के साथ सेल्फी लेने से महिला और पुरुष का चरित्र खराब हो जाता है?’'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरी जो तस्वीर दिखाई गई है, ये काफी पुरानी तस्वीर है. उस समय मैं रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेलता था. इस फोटो में जो महिला है, मैं उसे पर्सनली नहीं जानता हूं. क्रिकेट खेलने के दौरान पार्टियां होती थीं. हम भी जाते थे. उसी समय की यह तस्वीर है. 
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJD ने जारी की थी CM की तस्वीर

कुछ दिन पहले आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार के साथ जहरीली शराब के मामले के एक आरोपी राकेश सिंह की तस्वीर जारी की थी. तेजस्वी ने इस तस्वीर का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि जेडीयू नेताओं की मिलीभगत की वजह से अवैध शराब कारोबार बिहार में फलफूल रहा है, क्योंकि शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है.

(इनपुट IANS और PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×