ADVERTISEMENTREMOVE AD

JEE-NEET परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, सितंबर में होंगे एग्जाम

NEET, JEE की परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन मंत्री ने किया ऐलान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई और NEET परीक्षाओं को लेकर ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने JEE और NEET परीक्षाओं की अगली तारीखों का ऐलान भी किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा 1 सिंतबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी. साथ ही NEET की परीक्षा को 13 सितंबर को सुनिश्चित किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि छात्रों को जेईई एडवांस की तारीखों को लेकर भी जिज्ञासा है. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा 27 सिंतबर 2020 को आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि, पूरी ताकत और मस्ती के साथ इन परीक्षाओं को दें. छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए काफी जरूरी है. इसके बाद गुणवत्ता युक्त शिक्षा भी जरूरी है.

NTA ऐप किया था लॉन्च

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इससे पहले नेशनल टेस्ट अभ्यास (एनटीए) ऐप का हिंदी वर्जन लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए छात्र नीट, जेईई और जेईई मेन की तैयारी घर पर ही कर सकते हैं. लॉन्च के मौके पर निशंक ने कहा था, "हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई (मेन), नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं जिनमें से बहुत सारे निजी कोचिंग संस्थाओं तक नहीं जा पाते हैं. उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित एप का अंग्रेजी संस्करण एक महीने पहले लांच किया था. हमें इस बात की जानकारी थी कि इसके बाद भी बहुत से छात्रों की जरूरतें अधूरी रह जाएंगी क्योंकि जरूरी नहीं सबको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छी तरह से हो. ऐसे छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हमने इसका हिंदी संस्करण भी लांच किया है. अब इस एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×