ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर: प्लेन का इंजन हुआ फेल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

प्लेन में सवार थे 100 लोग, हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही थी फ्लाइट

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार दोपहर जेट एयरवेज के एक प्लेन की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. बताया जा रहा है कि प्लेन का इंजन फेल हो गया था. प्लेन में 100 लोग सवार थे. इंजन उस वक्त फेल हुआ जब प्लेन 36 हजार फीट की ऊंचाई पर था. फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही थी.

हैदराबाद से शमशाबाद एयरपोर्ट से 10 बजकर 50 मिनट पर निकली फ्लाइट 9W 955 की करीब 11 बजकर 36 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

दरअसल पॉयलट को प्लेन के एक इंजन के साथ दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद उसने इंदौर स्थित अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयरपोर्ट डॉयरेक्टर अर्यमा सान्याल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,’11 बजकर 36 मिनट पर पॉयलेट ने एक इंजन फेल होने की सूचना दी. फ्लाइट में टेक्नीकल दिक्कत थी जिसके बाद स्टैंडर्ड प्रोसीजर के मुताबिक एटीसी इंदौर ने फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी.’

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई. इसके बाद उन्हें एक दूसरी फ्लाइट से चंडीगढ़ भेजा गया.

यह हाल में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना है. इससे पहले जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. फ्लाइट में लोगों के कान और नाक से खून आने लगा था. बताया गया था कि प्लेन की उड़ान के वक्त क्रू एयर प्रेशर रेगुलेट करना भूल गया था. इसकी वजह से ऊपर हवा में केबिन का प्रेशर मेंटेन नहीं हो पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×