ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश जा रहे थे जेट के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल,एयरपोर्ट पर रोके गए

मुंबई इमिग्रेशन टीम ने नरेश और अनीता गोयल को इमिग्रेशन क्लियरेंस का हवाला देते हुए रोक लिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्जे में डूबी जेट एयरवेज के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता को मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया. जानकारी के मुताबिक, वह मुंबई एयरपोर्ट से पत्नी अनीता गोयल के साथ विदेश जा रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोयल और उनकी पत्नी दुबई जाने वाली एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या ईके 507 में बैठ गए थे. लेकिन मुंबई इमिग्रेशन टीम ने उनको इमिग्रेशन क्लियरेंस का हवाला देते हुए सफर करने से रोक दिया. यही नहीं, उनका सामान भी फ्लाइट से उतार दिया गया. फ्लाइट दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, जेट एयरवेज भारी कर्ज से डूबी हुई है, जिस वजह से जेट के सारे विमान पिछले कुछ समय से ग्राउंड पर खड़े हुए हैं. यहां तक कि एयरलाइंस अपने हजारों कर्मचारियों को भी पिछले कुछ महीनों ही सैलेरी नहीं दे पाई है. नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने मार्च में जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था.

क्या है जेट के बंद होने की कहानी

जेट एयरवेज 8,500 करोड़ रुपये के कर्ज के तले डूबी हुई है. साल 2010 से जेट एयरवेज लगातार घाटे में है. नुकसान और कर्ज बढ़ने के बाद देनदार एयरलाइंस को और पैसा देने से मुकर गए. धीरे-धीरे कंपनी के पास कर्मचारियों की सैलरी और तेल के लिए भी पैसा नहीं बचा. इसके बाद कंपनी को अपनी उड़ानों की संख्या कम करनी पड़ी. जेट ने 118 के बजाय जेट 7 विमानों से काम चलाने लगी. आर्थिक स्थिति हद से ज्यादा खराब होने के बाद निवेशकों और लेंडर्स ने चेयरमैन नरेश गोयल को पद से हटने के लिए कहा. नरेश गोयल कंपनी से हट गए फिर भी न तो लेंडर्स और न ही किसी निवेशक ने पैसा दिया.

कंपनी के पास जब तेल तक के लिए भी पैसा नहीं बचा, तो 18 अप्रैल से सभी उड़ानें बंद हैं. फिलहाल जेट में निवेश करने के लिए एतिहाद एयरवेज, नेशनल इनवेस्टेमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG कैपिटल और इंडिगो को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×