ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jet Airways को फिर मिली उड़ान की इजाजत, DGCA ने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दिया

Jet Airways ने अप्रैल 2019 में वित्तीय संकट की वजह से उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दे दिया गया है. यानी एयरलाइन को फिर से अपनी कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ाने की अनुमति मिल गयी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यह जानकारी शुक्रवार, 20 मई को दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार DGCA प्रमुख अरुण कुमार ने भी पुष्टि की है कि जेट एयरवेज एयरलाइन को सर्टिफिकेट दे दिया गया है.

इससे पहले 6 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एयरवेज एयरलाइन कोलेटर भेज के अपनी सुरक्षा मंजूरी की जानकारी दी थी.

प्रूविंग फ्लाइट्स पूरी करने के बाद एयरलाइन को मिला AOC

प्रूविंग फ्लाइट्स पूरी करने के बाद एयरलाइन को AOC दिया गया है. अपनी प्रूविंग फ्लाइट्स को पूरा करने के लिए एयरलाइन को कुल पांच लैंडिंग करनी पड़ी. DGCA के अधिकारियों के साथJet Airways ने 15 और 17 मई को सफलतापूर्वक पांच प्रूविंग फ्लाइट्स पूरी की थीं.

एयरलाइन का इरादा इस साल सितंबर तक वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करने का है.

गौरतलब है कि अप्रैल 2019 में वित्तीय संकट की वजह से जेट एयरवेज ने उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी. वर्तमान में जालान-कलरॉक कंसोर्टियम जेट एयरवेज का प्रमोटर है.

2019 से पहले एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था और उसने अपने पुराने अवतार में 17 अप्रैल, 2019 को अपनी अंतिम उड़ान संचालित की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×