ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंडःसांसद करिया मुंडा के अगवा अंगरक्षकों को पुलिस ने कराया रिहा

पत्थलगड़ी समर्थकों के खिलाफ जारी है कार्रवाई

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद करिया मुंडा के उन तीन अंगरक्षकों को पुलिस ने रिहा करा लिया है, जिन्हें खूंटी में मंगलवार को पत्थलगड़ी समर्थक उपद्रवियों ने अगवा कर लिया था. रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवी होमकर ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. उन्हें रिहा कराये जाने से संबंधित विस्तृत जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे. इससे पहले गुरुवार शाम पुलिस ने खूंटी में अगवा किये गये जवानों का सुराग देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्थलगड़ी समर्थकों के खिलाफ जारी है कार्रवाई

खूंटी के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पत्थलगड़ी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अपहृत जवानों की पहचान विनोद केरकेट्टा, साइमन सुरीन और सुबोध कुजूर के रूप में की गई.

मंगलवार को अपने नेताओं के घर कुर्की की कार्रवाई के बाद पत्थलगड़ी समर्थक उग्र हो गए थे. इसके बाद पत्थलगड़ी समर्थकों ने खूंटी में अनिगड़ा इलाके के चांडीडीह में सांसद करिया मुंडा के घर से उनके तीन अंगरक्षकों का हथियारों के साथ अपहरण कर लिया था.

खूंटी इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात

पुलिस ने बुधवार को घाघरा गांव में छिपे पत्थलगड़ी समर्थक उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें एक की मौत हो गयी थी और अब तक सौ से अधिक पत्थलगड़ी समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस की कार्रवाई से भयभीत होकर पत्थलगड़ी समर्थक जंगल में भाग गये थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. इस घटना के बाद से सुरक्षा बल के लगभग डेढ़ हजार जवान अपहरण वाले क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×