ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: चतरा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर, 5 नक्सली ढेर

Jharkhand: मारे गए पांच नक्सलियों में से दो पर 25-25 लाख रुपये का इनाम था, दोनों स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड (Jharkhand) पुलिस को माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. चतरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. मारे गए पांच नक्सलियों में से दो पर 25-25 लाख रुपये का इनाम था, दोनों स्पेशल एरिया कमेटी (SAC) के सदस्य थे. जबकि दो अन्य पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर ने मीडिया को बताया है कि गौतम पासवान और अजीत उरांव पर 25-25 लाख रुपए के इनाम थे. बाकि तीन सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और सुजीत भुइयां पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान दो एके-47, एक इंसास, दो रेग्यूलर राइफल मिले हैं. सर्च अभियान अभी भी जारी है.

इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान समुंद उर्फ सुमन सिंह आंचला (42), संजय कुमार उसेंडी (27) और परसराम धंगुल (55) के रूप में हुई है.

बता दें कि इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला फोर्स को लगाया गया था. मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री व हथियार भी बरामद होने की खबर है.

रिपोर्ट के मुताबिक अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) खोमन सिन्हा ने कहा कि

नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, संयुक्त टीम ने एक अभियान शुरू किया और कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जंगल से तीन विद्रोहियों को गिरफ्तार करने में सफल रही.

एएसपी सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए नक्सली कथित रूप से निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को आग लगाने, टावरों में आग लगाने और लोगों को पुलिस मुखबिर और अन्य बताकर उन पर हमला करने सहित कई घटनाओं में शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×