मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रखते हुए लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. राज्य के सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी जाएगी. झारखंड में आगामी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार द्वारा शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण विचार और सुझाव हमारे विपक्ष के साथियों के तरफ से भी आए.
मुख्यमंत्री ने कहा, "मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इसके तहत राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई संस्थान, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है."
“शादी-विवाह समारोह में शामिल होने हेतु पहले जो अधिकतम संख्या 200 लोगों की थी, अब उसे घटाकर अधिकतम 50 कर दिया गया है. स्कूल, कॉलेज और संस्थागत जितनी भी परीक्षाएं होनी थी, उन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.”मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 महीने के बाद फिर राज्य सरकार इसकी समीक्षा करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष परिस्थिति में सरकार द्वारा समय-समय पर संक्रमण को नियंत्रित करने के निमित्त आवश्यक निर्णय लेती रहेगी.
ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए और मजबूती से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ कैसे दे पाए, इसके लिए लगातार प्रयासरत है. सोरेन ने कहा, "पूरे राज्य में जिला स्तर पर अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी है. राज्य में जो भी मेडिकल कॉलेज अथवा रिसर्च सेंटर है वहां बेड की संख्या बढ़ाना सुनिश्चित कर लिया गया है."
“संक्रमण की गति में कमी नहीं आई है, यह गति कब तक रहेगी यह कह पाना अभी मुश्किल है फिर भी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने प्राथमिक स्तर पर कई निर्णय लिए हैं.”मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
मुख्यमंत्री की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि कोविड-19 संक्रमण को हल्के में न लें. सोरेन ने कहा, "इस बार के संक्रमण में बड़े, बुजुर्ग, बच्चे सभी वर्ग के लोग चपेट में आ रहे हैं."
मुख्यमंत्री ने खासतौर पर नौजवानों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाहर आप जिससे भी मिलते हैं वो कोरोना पॉजिटिव हो सकता है, इस सोच के साथ मिलें.
सोरेन ने कहा, "इस दौरान सामाजिक दूरी अवश्य बनाए रखें. आप स्वयं सुरक्षित रहें तथा अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें." मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष परिस्थिति में जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग अवश्य करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)