ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड:IAS अफसर की अनोखी पहल,सरकारी अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से लेकर, राज्य के अधिकारियों यहां तक कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी किरण कुमार की तारीफ की है. 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड के गोड्डा जिले में IAS किरण कुमार पासी ने सरकारी हेल्थ सिस्टम में विश्वास जगाने वाली एक नजीर पेश की है. किरण कुमार ने 1 मार्च को गोड्डा के ही सरकारी अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. जब किरण अपनी दूसरी प्रेगनेंसी में थीं, तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वो अपने बच्चे को गोड्डा के जिला सरकारी अस्पताल में जन्म देंगी. किरण ने अपने पहले बच्चे को लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1 मार्च को सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर IAS अफसर किरण कुमार ने दूसरा बच्चा लड़के के रूप में जन्मा. इस घटना की हर जगह वाहवाही हो रही है. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से लेकर, राज्य के अधिकारियों यहां तक कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी किरण कुमार की तारीफ की है. 

किरण कुमार की देखभाल गोड्डा हॉस्पिटल के सिविल सर्जन शिव प्रसाद कर रहे हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि-

ये आपातकाल में लाया गया मामला नहीं था बल्कि ये सोचा समझा फैसला था. डिप्टी कमिश्नर किरण कुमार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहीं थीं. उनका ये कारनामा सरकारी सुविधाओं में विश्वास बढ़ाएगा.
शिव प्रसाद, सिविल सर्जन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर किरण कुमार पासी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा-

डिप्टी कमिश्नर किरण कुमारी पासी जी को संतान प्राप्ति के लिए अनेक-अनेक शुभकामनाएं. राज्य में चिकित्सा व्यवस्था सबल और सुदृढ़ करने हेतु आपका प्रयास प्रशंसनीय है.
हेमंत सोरेन, झारखंड मुख्यमंत्री

झारखंड के प्रिसिपल सेक्रेट्री का कहना है कि ‘सभी को तारीफ करना चाहिए कि उनको सिस्टम में विश्वास है. वो डिप्टी कमिश्नर हैं इसलिए तारीफ हो रही है. लेकिन सभी के लिए जानने वाली बात ये है कि पूरे के पूरे हेल्थ सिस्टम में सुधार आया है. ’

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

किरण कुमार पासी के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद सोशल मीडिया में उनके इस प्रयास की जमकर तारीफ देखने को मिल रही है.

सरकारी सिस्टम में भरोसा जगाने की कोशिश की सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तारीफ की. साथ ही IAS एसोसिएशन ने भी ट्वीट कर किरण की तारीफ की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×