ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: ED ने JMM विधायक और करीबी की 11.88 करोड़ नकदी जब्त की

Jharkhand: इससे पहले 8 जुलाई 2022 को ईडी ने साहेबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड (Jharkhand) के साहेबगंज घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने इस मामले से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दाहू यादव, पंकज मिश्रा सहित कई अन्य आरोपियों की करीब 11.88 करोड़ की नकदी को जब्त कर लिया है. इसके अलावा आगे की जांच की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक अकाउंट्स में पड़े 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले 8 जुलाई 2022 को ईडी ने टेंडर घोटाले को लेकर झारखंड के साहेबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी की थी.

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी से विधायक पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान ईडी को करोड़ो रूपए कैश मिले थे.

बता दें कि 2020 में साहेबगंज के बरहरवा में मार्केटप्लेस टेंडर का लाभ उठाने के दौरान किए गए एक कथित घोटाले से संबंधित कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल 2020 में पंकज मिश्रा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ, शंभू की पिटाई करने और उसे बोली लगाने से पीछे हटने की धमकी देने के लिए एक केस दर्ज करवाया गया था. इसी के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शूरू की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×