ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: बाइक पर बेटी की लाश ले जाने को मजबूर हुआ एक पिता

झारखंड में जिला अस्पताल में मौत के बाद एंबुलेंस न मिलने पर मजबूर होकर पिता अपनी बेटी का शव बाइक पर लादकर ले गया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो जाती हैं. लेकिन बच्ची का शव ले जाने के लिए अस्पताल परिवार वालों को एक एंबुलेंस मुहैया नहीं करवा पाती. जिससे मजबूर होकर पिता अपनी बेटी का शव बाइक पर लादकर ले जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेहाल अस्पताल की बदइंतजामी

मामला झारखंड के गोड्डा जिले के जिला सदर अस्पताल का है. पेलगढ़ी पंचायत के कुर्मीचक निवासी महादेव साह की 12 साल की बेटी ललिता कुमारी की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जब हालत नहीं सुधरी, तो बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया.

अपनी बेटी का शव ले जाने के लिए महादेव ने अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस मुहैया करवाने की गुजारिश की. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया. मजबूर होकर आखिरकार महादेव को अपनी बेटी की डेड बॉडी बाइक पर लादकर ले जानी पड़ी.

0

मेडिकल लॉ एंड एथिक्स की उड़ी धज्जियां

इस घटना ने न केवल इंसानियत को शर्मसार किया है, बल्कि मेडिकल लॉ एंड एथिक्स के नियमों को भी ताक पर रखा गया.जब राज्य के मुख्यमंत्री कई बार निर्देश दे चुके हैं कि अस्पताल किसी व्यक्ति के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस देने से इनकार नहीं कर सकता, उसके बावजूद ऐसी घटना बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करती है. हालांकि डॉक्टर्स ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि परिजनों ने एंबुलेंस के लिए किसी किस्म की कोई मांग नहीं की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया में फैली खबर तो जागा प्रशासन

यह खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हाे गयी और पूरे शहर में अस्पताल प्रबंधन की पोल खुलने लगी. इसके बाद मामले पर डीसी के निर्देश पर एसडीओ नमन प्रियेश लकड़ा और एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से जांच की. जांच टीम गांव पहुंच कर महादेव साह से मामले की जानकारी ली. उसने बताया कि उसने बेटी की तबीयत खराब होने पर पड़ोस में रहने वाले बाइक चालक के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर को दिखाया. ड्यूटी पर तैनात डाॅ. सीएल वैद्य ने महादेव को इस बात की जानकारी दी कि अस्पताल लाने से पहले ही बच्ची की मौत हो गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×