झारखंड के धनबाद में चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों को बेरहमी से पिटाई की, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात गोविंदपुर कॉलोनी के एक सर्विस सेंटर की है. मुबारक अंसारी और अख्तर अंसारी नाम के दो शख्स कथित तौर पर एक ट्रक से बैटरी चुराने की कोशिश कर रहे थे, ट्रक चालक ने जैसे ही उन्हें देखा, उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों को पीटना शुरू कर दिया.
किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी तो पुलिस तुंरत मौके पर पहुंच गई. दोनों युवाओं में से एक, अख्तर अंसारी को हिंसक भीड़ से बचा लिया गया, जबकि दूसरे मुबारक अंसारी को पुलिस ने मृत पाया. घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सब-डिविजन पुलिस ऑफिसर(SDPO) ने द क्विंट को बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि जिन दो लोगों को पकड़ा गया था, वे बैटरी चोरी कर रहे थे. इसी चोरी की तरह, एक हफ्ते पहले भी चोरी हुई थी, जिसमें भी इन्हीं दोनों पर शक था.''
कानून अपने हाथ में न लें लोग: SDPO
SDPO ने कानून को अपने हाथ में लेने वाले लोगों के लिए कहा, “ दोनों को पीटने के लिए गोविंदपुर से और लोगों को बुलाया गया था. घंटों उन्हें पीटा गया, हम नियमित रूप से अभियान चलाते हैं, लोगों के साथ मीटिंग करते हैं कि चाहे किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें. उन्हें हमें बुलाना चाहिए था या चोरों को थाने लाना चाहिए था. ”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)