ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदिवासी बीफ खाते हैं, क्या गिरफ्तार लेक्चरर का ये बयान झूठ है? 

बीफ पर फेसबुक पोस्ट के लिए झारखंड के लेक्चरर जीतराई हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NSD से पढ़ाई कर चुके एक मशहूर रंग कर्मी और लेक्चरर जीतराई हांसदा को झारखंड की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जीतराई पर बीफ पर पोस्ट लिखकर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है. हांसदा की गिरफ्तारी का बड़ा विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया से लेकर झारखंड की सियासत तक में इसकी चर्चा हो रही है. सवाल है क्या वाकई जीतराई हांसदा ने कोई गैरकानूनी काम किया है? क्या वाकई उन्होंने किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है? 'जाहेर डांगरी' क्या है और क्या वाकई झारखंड के आदिवासी आज भी इसे मनाते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आदिवासियों के विस्थापन पर केंद्रित जीतराई हांसदा एक नाटक ‘फेविकॉल’ काफी चर्चित हुआ और देश में कई जगह इसका मंचन हो चुका है. जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ाते हैं. पहले वीमेन्स कॉलेज, जमशेदपुर में थे लेकिन फेसबुक पोस्ट लिखने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.

जीतराई ने 2017 में एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि आदिवासी बीफ खाते हैं. 'जाहेर डांगरी' जैसे पर्व त्योहार पर बलि भी देते हैं. हांसदा ने अपनी पोस्ट में गोहत्या कानून को जबरन आदिवासियों पर लागू करने पर का विरोध करते हुए लिखा था कि अगर आदिवासियों को देश का हिस्सा मानते हैं तो ऐसे कानून बनाना बंद कीजिए.

बीफ पर फेसबुक पोस्ट के लिए झारखंड के लेक्चरर जीतराई हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया

जीतराई की गिरफ्तारी को अवैध बताया जा रहा है. उनके समर्थक कह रहे हैं कि जीतराई ने कोई कानून नहीं तोड़ा. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उन्हें पोस्ट लिखने के दो साल बाद और चुनाव खत्म होने के बाद गिरफ्तार किया गया. उनकी रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे लोगों का आरोप है कि आदिवासी वोट न कटें, इसलिए पुलिस प्रशासन चुनाव तक रुका रहा और चुनाव खत्म होते ही गिरफ्तारी की गई.

अब सवाल ये है कि क्या वाकई झारखंड में आदिवासी बीफ खाते हैं? झारखंड में आदिवासी इलाकों में काम करने वाली सोशल वर्कर देवला मुर्मू बताती हैं कि जिस 'जाहेर डांगरी' का जिक्र जीतराई हांसदा ने किया है वो आदिवासी इलाकों में आम बात है. गांवों में पांच या बारह साल के बाद ये आयोजन होते हैं. जिसमें रिश्तेदारों को बुलाया जाता है, पूरे गांव के लोग जमा होते हैं और बलि देते हैं फिर मिल बैठकर खाते-पीते हैं. जाहेर का मतलब संथालों की पूजा की जगह और डांगरी मतलब बैल.

आदिवासियों में लड़की नहीं, लड़के वाले दहेज देते हैं. दहेज में बछड़ा दिया जाता है. इस बछड़े को बेचा नहीं जा सकता. जब वो बुजुर्ग होता है तो गांव के लोग उसकी बलि चढ़ाते हैं और फिर प्रसाद के रूप में बांटते हैं.   
देवला मुर्मू, सोशल वर्कर

पश्चिम बंगाल में विद्यासागर यूनिवर्सिटी में संथाली विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और आदिवासी रीति रिवाजों के एक्सपर्ट डॉ. रतन हेम्ब्रम कहते हैं कि बीफ खाना और मांसाहार आदिवासियों की पहचान से जुड़ा है. अगर इसपर रोक लगी तो आदिवासी खत्म हो जाएंगे. डॉ. हेम्ब्रम का दावा है कि पहले पुलिस प्रशासन ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मुहैया कराती थी लेकिन अब उल्टा हो रहा है.

जीतराई हांसदा के गांव के करीब ईचागार में ऐसे कई आयोजन हो चुके हैं. पुलिस आदिवासी परंपरा के इन आयोजना को सुरक्षा देती आई है.
डॉ. रतन हेम्ब्रम,असिस्टेंट प्रोफेसर, विद्यासागर यूनिवर्सिटी

झारखंड में जिस आजसू के साथ आज बीजेपी गठबंधन में है उसकी स्थापना करने वाले सूर्य सिंह बेसरा इसी तरह का एक केस साल भर से लड़ रहे हैं. बेसरा कहते हैं कि जीतराई हांसदा ने कोई गलत बात नहीं कही है, उन्हें इस मामले में कॉलेज से निलंबित करना भी गलत था.

हम क्या खाएंगे, क्या पीएंगे, कैसे जीएंगे, ये किसी के निर्देश पर निर्भर नहीं करता है. सरकार किसी की बने, देश संविधान से चलता है. संविधान का आधार है विविधता. नॉर्थ ईस्ट से लेकर दक्षिण भारत तक में खान-पान की विविधता है. इस पर बवाल विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस का एजेंडा है.
सूर्य सिंह बेसरा, अध्यक्ष, झारखंड पिपुल्स पार्टी

बेसरा जो आज झारखंड पिपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हैं, बताते हैं कि पिछले साल बिरसा मुंडा जयंती पर उन्होंने झारखंड के लातेहार में एक जनसभा में कहा था कि बीफ खाना आदिवासी परंपरा से जुड़ी चीज है. इसी बात पर उनके खिलाफ गैर जमानती मुकदमा किया गया. उनके यहां कुर्की की गई. फिलहाल बेसरा जमानत पर हैं.

बीजेपी सरकार मुस्लिम, अल्पसंख्यक और आदवासियों की विरोधी है. बेसरा का कहना है कि अगर जीतराई को रिहा नहीं किया गया तो वो आंदोलन करेंगे.
सूर्य सिंह बेसरा, अध्यक्ष, झारखंड पिपुल्स पार्टी

आदिवासी समुदाय से आने वाले झारखंड के बीजेपी नेता रमेश हांसदा का भी कहना है कि जीतराई ने कोई गलत बात नहीं कही, लेकिन गलत वक्त पर कही. जब देश भर में इस मुद्दे पर बवाल मचा था तो उन्हें ऐसी फेसबुक पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर दे चुके बीफ पर बयान

2015 में जब एक्टर ऋषि कपूर ने धर्म और खानपान को जोड़े जाने पर सवाल उठाया और बताया कि वो हिंदू हैं फिर भी बीफ खाते हैं तो उन्हें भी ट्रोल किया गया था. हालांकि उनपर भी गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई नहीं हुई.

हांसदा के खिलाफ सेक्शन 153 A (1)(a), 295 A, 505(2) लगाए गए हैं. यानी धार्मिक भावना भड़काने और अफवाह फैलाने का आरोप है

हांसदा ने कैसे तोड़ा कानून?

सवाल ये है कि जीतराई हांसदा ने किस कानून का उल्लंघन किया. झारखंड में गोहत्या पर बैन है. इस बैन का उल्लंघन जरूर कानून तोड़ना माना जाएगा लेकिन क्या इस बैन के खिलाफ कोई बोल भी नहीं सकता? हांसदा पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अफवाह फैलाने का आरोप है. लेकिन हांसदा ने अपनी पोस्ट में सिर्फ ये कहा कि बीफ खाना आदिवासियों की परंपरा है. अपने समुदाय के बारे में बात करने से किसी दूसरे की धार्मिक भावना कैसे आहत हुई? जब आदिवासी बीफ खाते आए हैं और खाते हैं तो अफवाह फैलाने जैसी भी कोई बात नहीं हुई.

दो साल बाद गिरफ्तारी क्यों?

हांसदा को दो साल बाद क्यों गिरफ्तार किया गया? इसपर जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि वो फरार थे. लेकिन 3 अक्टूबर, 2018 के अपने आदेश में रांची हाईकोर्ट ने हांसदा को भगोड़ा मानने से इंकार किया था. पुलिस कोर्ट को ये तक बताने में नाकाम रही कि उसने हांसदा को गिरफ्तार करने के लिए क्या किया? हांसदा के वकील का भी यही कहना है कि हांसदा लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे. तो क्या ये आरोप सही है कि गिरफ्तारी के लिए चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे थे?

बीफ पर फेसबुक पोस्ट के लिए झारखंड के लेक्चरर जीतराई हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया

आदिवासियों की धार्मिक भावना का क्या?

जैन शुद्ध शाकाहारी होते हैं. जब वो कोलकाता में दुर्गा पूजा में हर तरफ बकरे की बलि देखते हैं तो उनकी धार्मिक भावना आहत नहीं होती क्या? जब कोई शाकाहारी देश के बाजारों में पशुओं का वध देखता है तो उसकी भावना आहत नहीं होती क्या? और सवाल ये भी है कि आदिवासियों की धार्मिक भावना का क्या? क्या संविधान में हर धर्म को बराबरी का दर्जा नहीं दिया गया है? जवाब शायद दुनिया भर में मशहूर संथाली लेखक सौभेंद्र हांसदा की सलाह में है. सौभेंद्र बताते हैं कि ये मुद्दा संवेदनशील है लेकिन जिस देश में मल्टी कल्चरल सोसाइटी है वहां इतनी सहिष्णुता तो होनी ही चाहिए एक दूसरे की परंपरा की कद्र कर सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×