देशभर में भीड़ की हिंसा से हो रही हत्या की वारदातें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. एक तरफ जहां गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी और हिंसा की तीखी आलोचना की तो वहीं शाम होते-होते गोमांस के नाम पर हत्या की एक और खबर सामने आ गई.
झारखंड के रामगढ़ जिले में गुरुवार को लगभग तीन दर्जन लोगों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार में वैन में मांस ले जा रहे एक व्यक्ति पर गोमांस ले जाने के शक पर हमला बोल दिया. भीड़ ने उस शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गयी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.
दिन में लगभग तीस से चालीस लोगों ने बाजार टांड इलाके में एक ओमनी वैन में गोमांस ले जाये जाने के शक पर उस व्यक्ति पर हमला बोल दिया और चालक मोहम्मद अलीमुद्दीन को गाड़ी से खींचकर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अलीमुद्दीन पड़ोसी जिले हजारीबाग का रहने वाला था.कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़
हमलावरों ने ओमनी वैन में भी आग लगा दी, जिसे पुलिस ने बुझाया और गाड़ी में रखे मांस को भी जांच के लिए भेज दिया.
पुलिस ने फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
---इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)