ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: रामगढ़ में गोमांस होने के शक पर ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या

भीड़ ने कार चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में भीड़ की हिंसा से हो रही हत्या की वारदातें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. एक तरफ जहां गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी और हिंसा की तीखी आलोचना की तो वहीं शाम होते-होते गोमांस के नाम पर हत्या की एक और खबर सामने आ गई.

झारखंड के रामगढ़ जिले में गुरुवार को लगभग तीन दर्जन लोगों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार में वैन में मांस ले जा रहे एक व्यक्ति पर गोमांस ले जाने के शक पर हमला बोल दिया. भीड़ ने उस शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गयी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिन में लगभग तीस से चालीस लोगों ने बाजार टांड इलाके में एक ओमनी वैन में गोमांस ले जाये जाने के शक पर उस व्यक्ति पर हमला बोल दिया और चालक मोहम्मद अलीमुद्दीन को गाड़ी से खींचकर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अलीमुद्दीन पड़ोसी जिले हजारीबाग का रहने वाला था.
कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़

हमलावरों ने ओमनी वैन में भी आग लगा दी, जिसे पुलिस ने बुझाया और गाड़ी में रखे मांस को भी जांच के लिए भेज दिया.

पुलिस ने फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

---इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×