ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड नतीजों पर PM मोदी, अमित शाह, रघुवर दास ने क्या कहा?

चुनाव का नतीजा साफ होते ही नरेंद्र मोदी, अमित शाह और रघुवर दास ने जनादेश का सम्मान किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. JMM के नेतृत्व वाले कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. चुनाव का नतीजा साफ होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनादेश का सम्मान किया. साथ ही उन्होंने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने जीत के लिए हेमंत सोरेन को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड चुनावों में जीत के लिए JMM नेता हेमंत सोरेन और उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने कहा, "मैं झारखंड की जनता को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बीजेपी को कई सालों तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. मैं पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की भी सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा करते रहेंगे और लोगों के मुद्दों को उठाते रहेंगे."

झारखंड में हार पर बोले शाह, 'जनादेश का करते हैं सम्मान'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधानसभा के नतीजों पर अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी राज्य की जनता के जनादेश का सम्मान करती है. पार्टी प्रमुख ने राज्य के कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं का उनकी मेहनत के लिए अभिनंदन."

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी को 5 सालों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बीजेपी हमेशा प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी."

यह मेरी हार होगी, बीजेपी की नहीं: रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हार होती है, तो यह हार उनकी होगी, बीजेपी की नहीं.

रांची में पत्रकारों से बातचीत में दास ने कहा कि इस चुनाव में अब तो जो भी जनादेश आ रहा है, उसको स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले जनादेश के मुताबिक उन्होंने राज्य में विकास के कार्य करने की कोशिश की और लोगों की सेवा करने का काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×