ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीएसटी का असर, जिम कार्बेट में नए साल पर सैर सपाटा हुआ महंगा

जिम कार्बेट में सैर सपाटा करना करीब 40 फीसदी महंगा हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के जिम कार्बेट में नए साल पर सैर सपाटा करना महंगा हो गया है. कार्बेट पार्क प्रशासन ने जीएसटी लगाकर गेस्ट हाउस, पार्किंग के अलावा जिप्सी के रेट बढ़ा दिए हैं. जिम कार्बेट न्यू ईयर में छुट्टी मनाने और वीकेंड के पॉपुलर जगह मानी जाती है, लेकिन अब टूरिस्टों को अधिक खर्च करना पड़ेगा. अब पार्क के गेस्ट हाउस, पार्किंग और जिप्सियों के रेट करीब 40 फीसदी तक बढ़ जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिम कॉर्बेट प्रशासन ने नई रेट लिस्ट बनाई है. नई रेट लिस्ट के मुताबिक, टूरिस्टों को अब बिजरानी पर्यटन जोन में सैर करने लिए दो हजार रुपये चार्ज देने पड़ेंगे, जबकि पहले सिर्फ 1600 रुपये देते होते थे. इसके अलावा अब झिरना, ढेला और दुर्गा देवी रेंज में सैर के लिए 2200 रुपये चार्ज देने होंगे, जबकि पहले 1750 रुपये ही चार्ज देना पड़ता था.

गेस्ट हाउस के बढ़े रेट

जिम कॉर्बेट प्रशासन ने गेस्ट हाउस के रेट भी बढ़ा दिया है. ढिकाला गेस्ट हाउस में अब एक दिन रुकने के लिए 4800 रुपये चार्ज देने पड़ेंगे, जबकि पहले 3800 रुपये देने पड़ते थे. जिम कॉर्बेट प्रशासन ने 2 दिन का चार्ज 5500 से बढ़ाकर 7000 और दिन का चार्ज 7000 से बढ़ाकर 9000 देने पड़ेंगे.

कॉर्बेट प्रशासन ने गेस्ट हाउस बिजरानी और झिरना गेस्ट हाउस के रेट भी बढ़ा दिए हैं. बिजरानी में पहले एक दिन का चार्ज 2800 लगता था, जबकि अब 3800 रुपये देंने पड़ेंगे. इसी तरह झिरना में पहले एक दिन के 3000 रुपये चार्ज थे, जबकि अब बढ़कर 4000 रुपये हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिम कॉर्बेट प्रशासन ने प्राइवेट जिप्सियों के चार्ज भी बढ़ा दिए हैं. हालांकि, कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक अमित वर्मा ने इस पर सफाइ दी हैं. उन्होंने कहा कि बीते कई साल से जिप्सी के रेट नहीं बढ़े थे, इसलिए इस साल रेट बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि जिप्सी मालिक इससे अधिक रेट नहीं वसूलेंगे. जिप्सी मालिक अब टूरिस्टों को फिक्स रेट पर ही जिप्सी उपलब्ध कराएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×