एयरटेल(Airtel) और वोडाफोन -आइडिया(vodafone-idea) के बाद अब एक और दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो(jio) ने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं. कंपनी के नए प्लान एक दिसंबर 2021 से लागू हो जाएंगे.जियो अपने प्रीपेड टैरिफ में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करेगा.
बता दें जियो ने रविवार को नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की है. रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे किफायती हैं. सभी तीन दूरसंचार कंपनियों ने एक सप्ताह के भीतर अपने टैरिफ प्लान्स में इजाफा किया है.
जियो के नए प्लान
20 फीसदी बढ़ोतरी के बाद प्लान इस प्रकार होंगे. मौजूदा 75 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर से 91 रूपये का होगा,129 रूपये वाले प्लान की कीमत 155रूपये, 399 रूपये वाले प्लान की कीमत 479 रूपये, 1,299 रूपये वाले प्लान की कीमत 1,559 रूपये और 2,399 रूपये वाले प्लान की कीमत 2,879 रूपये होगी.
सभी तीन दूरसंचार कंपनियों ने एक सप्ताह के भीतर बढ़ाए दाम
आपको बता दें सबसे पहले एयरटेल ने प्रीपेड टैरिफ दरों में 26 नवंबर से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा की थी. एयरटेल ने कहा था कि यह वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल के लिए पूंजी पर उचित रिटर्न प्रदान करने के लिए है. वहीं, वोडाफोन-आईडिया ने भी 25 नवंबर से दरों में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की और कहा कि यह कदम "एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) में सुधार की प्रक्रिया शुरू करेगा और उद्योग के सामने आने वाले वित्तीय तनाव को दूर करने में मदद करेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)