रिलायंस Jio ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया मंथली प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को 199 रुपये में 25 जीबी डेटा मिलेगा. इस दौरान वॉयस कॉल और एसएमएस बिल्कुल फ्री रहेंगे.
कंपनी के मुताबिक, इस नए ‘Jio पोस्टपेड' प्लान के लिए यूजर्स को कोई जमानत राशि जमा नहीं करानी होगी. इस प्लान में वॉयस, एसएमएएस, इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही एक्टिवेट होगी. यह प्लान 15 मई से उपलब्ध होगा.
Jio के नए प्लान में क्या है खास?
- नया प्लान लेने के लिए नहीं देनी होगी सिक्योरिटी मनी
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 25 GB डाटा
- इंटरनेशनल कॉलिंग 50 पैसे प्रति मिनट
- इंटरनेशनल रोमिंग में वॉयस कॉल 2 रुपये प्रति मिनट
- इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान प्रति मैसेज 2 रुपये
- रोमिंग में 2 एमबी डाटा के लिए 2 रुपये देने होंगे
Jio के फैसले से टेलीकॉम कंपनियों के लिए नया चैलेंज
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस Jio की इस पहल से पोस्टपेड टेलिकॉम कंपनियों में भी नई ‘मारामारी' शुरू हो सकती है. इस समय कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 309 रुपये का है, जिसमें वह एक जीबी प्रतिदिन की सीमा के साथ 30 जीबी डेटा देती है.
इस प्लान के लिए 400 रुपये की जमानत राशि भी जमा करवानी पड़ती है. लेकिन नए प्लान में कंपनी ने शुल्क को ही नहीं घटाया बल्कि जमानत राशि और डेटा इस्तेमाल की सीमा को समाप्त कर दिया है. इसमें सभी लोकल कॉल मुफ्त हैं तो अंतरराष्ट्रीय (आईएसडी) कॉल के लिए 50 पैसे प्रति मिनट और इंटरनेशनल रोमिंग में दो पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. कंपनी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः Jio का नया ऑफर, अब 149 ₹ में रोज मिलेगा इतना डेटा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)