झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के चीफ शिबू सोरेन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बता दें कि पूर्व सीएम शिबू सोरेन कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इसकी जानकारी कुछ ही दिन पहले उनके बेटे और सीएम हेमंत सोरेन ने दी थी. हालांकि पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर घर में आइसोलेट किया गया था. 22 अगस्त को हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट में बताया था,
“कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. देश और झारखण्ड वासियों की दुआओं के साथ जल्द ही आदरणीय बाबा और मां हम सभी के बीच होंगे.”
शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी परिवार वालों और अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें अन्य कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)