ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीयू, JNU में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग, इस बार रोचक मुकाबला

शनिवार को होगा डीयू चुनाव के रिजल्ट का ऐलान और जेएनयू में रविवार को रिजल्ट की घोषणा होगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. ये चुनाव छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए हो रहे हैं.

जेएनयू का रिजल्‍ट रविवार को

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 51 कॅालेजों में बनाए गए 117 बूथों पर मतदान सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ और 12.30 बजे तक चला.

माॅर्निंग सेशन वाले काॅलेजों में वोटिंग सुबह 8.30 बजे शुरू हुई, जबकि इवनिंग सेशन वाले काॅलेजों में वोटिंग दोपहर तीन बजे शुरू हुआ, जो शाम सात बजे तक चलेगा.

जेएनयू में वोटिंग का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है. जेएनयू में हो रहे चुनाव का रिजल्ट रविवार को आएगा.

होगा कड़ा मुकाबला

इस बार डूसू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ) चुनावों में चार पदों के लिए 17 कैंडिडेट मैदान में हैं.

प्रेसिडेंट पद के लिए सात कैंडिडेट, जबकि वाइस-प्रेसिडेंट पद के लिए चार कैंडिडेट मैदान में हैं. वहीं, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए तीन-तीन कैंडिडेट मैदान में हैं.

संघर्ष काफी कड़ा होने वाला है, लेकिन हमें विश्वास है कि हम जीत हासिल करेंगे.
एंजेलीका एरिबाम,राष्ट्रीय महासचिव, एनएसयूआई

जेएनयू कैम्पस में इस बार प्रमुख लेफ्ट पार्टियां आइसा और एसएफआई एक साथ एबीवीपी के खिलाफ उतरी हैं. वहीं देशद्रोह का आरोप झेल रहे कन्हैया कुमार की पार्टी एआईएसएफ ने इस बार चुनाव से खुद को अलग रखा है.

पिछले साल रहा था एबीवीपी का दबदबा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डीयू चुनावों में पिछले साल सभी चार पदों पर जीत दर्ज की थी.

पिछले साल एबीवीपी ने आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) से संबद्ध छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) को मात दी थी.

शनिवार को आएगा डीयू चुनाव का रिजल्ट

इस बार, अध्यक्ष पद के लिए अमित तंवर एबीवीपी के उम्मीदवार हैं.

वहीं, नेशनल स्टूडेंड्स यूनियन ऑफ इंडिया ने एलएलबी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट निखिल यादव को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसी पद के लिए आइसा ने कंवलजीत कौर को मैदान में उतारा है.

इस साल चुनाव में सीवाईएसएस हिस्सा नहीं ले रहा है.

वोटों की गिनती शनिवार को होगी और उसी दिन रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×