जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में कई इमारतों की दीवारों पर गुरुवार, 1 दिसंबर को ब्राह्मण विरोधी नारे लिख दिए गए. इन ग्रैफिटी/ स्प्रे पेंट से लिखें नारों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
स्टूडेंट्स ने दावा किया कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-2 बिल्डिंग की दीवारों और कुछ फैकल्टी मेंबर्स के दरवादों पर ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने इसे "बहिष्कारवादी प्रवृत्ति" बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
सामने आईं तस्वीरों के अनुसार दीवारों पर लिखे कुछ नारे हैं- 'ब्राह्मण कैंपस छोड़ो', 'खून बहेगा', 'ब्राह्मण भारत छोड़ो' और 'ब्राह्मण-बनिया, हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं! हम बदला लेंगे.' कई ब्राह्मण जाति से आने वाले कई प्रोफेसरों के चैंबर की दीवार पर लिखा था कि 'शाखा में वापस जाओ'.
JNU प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
एक्टिंग रजिस्ट्रार ने गुरुवार शाम को नोटिस जारी कर जानकारी दी कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और शिकायत समिति को पूछताछ कर कुलपति को रिपोर्ट देने को कहा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि
“कुलपति ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जेएनयू में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और फैकल्टी रूम्स को विकृत करने की घटना को गंभीरता से लिया है. प्रशासन कैंपस में इन बहिष्कारवादी प्रवृत्तियों की निंदा करता है. ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि जेएनयू सबका है."
ABVP ने वामपंथी यूनियनों पर लगाया आरोप
बीजेपी से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वामपंथी स्टूडेंट यूनियनों पर इसका आरोप लगाया है.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि "एबीवीपी कम्युनिस्ट गुंडों की निंदा करता है. कम्युनिस्टों ने जेएनयू की स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-2 की बिल्डिंग की दीवारों पर अपशब्द लिखे हैं. उन्होंने डराने के लिए स्वतंत्र सोच वाले प्रोफेसरों के चैम्बर्स पर भी ऐसा किया है."
दूसरी तरफ IANS की रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन से जुड़े छात्रों ने इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष एन. साईं बालाजी ने इन आरोपों से इनकार किया है. बालाजी ने उल्टा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाते हुए संदेह व्यक्त किया कि यह स्वयं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की हरकत हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)