ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU छात्रों को मिला DUSU का समर्थन, साथ मिलकर निकालेंगे मार्च

हॉस्टल फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ कई दिनों से सड़कों पर हैं जेएनयू के छात्र

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी और आरएसएस से जुड़े छात्रसंघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी जेएनयू में बढ़ाई गई फीस को लेकर मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू में मौजूद एबीवीपी छात्र संगठन ने सरकार के खिलाफ मार्च निकालने का फैसला किया है. मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा और मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ बढ़ेगा.

बता दें कि जेएनयू के हजारों छात्रों के साथ लेफ्ट पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन जेएनयू के छात्रों पर फीस का बोझ डाले जाने के खिलाफ इस आंदोलन को अब डीयू का भी समर्थन मिल चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एबीवीपी का ये मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा और मानव संसाधन मंत्रालय तक जाएगा. इस मार्च में जेएनयू में मौजूद एबीवीपी समर्थक छात्र और अन्य पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहेंगे. शाम 3 बजे से मार्च शुरू होगा. 

बदलनी पड़ी मार्च शुरू करने की जगह

एबीवीपी ने पहले तय किया था कि सभी छात्र दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से लेकर मानव संसाधन मंत्रालय तक मार्च निकालेंगे. लेकिन पुलिस की इजाजत नहीं मिलने पर वेन्यू बदलना पड़ा. जिसके बाद मंडी हाउस से मार्च निकालने का फैसला लिया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र जेएनयू छात्रों के समर्थन में ये मार्च निकालने जा रहे हैं.

एबीवीपी के मीडिया इंचार्ज आशुतोष ने बताया कि ये मार्च बढ़ी हुई फीस और सस्ती शिक्षा के लिए निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र एक साथ मंत्रालय की तरफ मार्च शुरू करेंगे. बता दें कि कई अन्य यूनिवर्सिटीज की तरह अब दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने भी जेएनयू छात्रों का समर्थन करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेएनयू छात्रसंघ के प्रोटेस्ट के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने बुधवार को छात्रों के साथ बातचीत की. जिसे जेएनयू छात्रसंघ ने पॉजिटिव बताया. लेकिन अगली मुलाकात तक छात्र प्रदर्शन जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के खिलाफ हल्लाबोल

जेएनयू छात्रसंघ की तरफ से निकाले गए संसद मार्च के दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था. जिसके खिलाफ बुधवार को जेएनयू छात्रों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने दिव्यांग छात्रों को निशाना बनाया और उनकी पिटाई की. हालांकि पुलिस इस दावे को खारिज कर रही है. वहीं जेएनयू छात्रों ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें पुलिसवाले जमकर लाठीचार्ज और पिटाई करते दिख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×