ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU:हॉस्टल फीस पर बवाल,‘अगर ऐसा रहा तो कई छात्र छोड़ देंगे हॉस्टल’

जेएनयू के छात्र पिछले एक हफ्ते से नए हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों ने सोमवार, 4 नवंबर को हॉस्टल मैनुअल में नए बदलाव के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने हॉस्टल की फीस में बढ़ोतरी समेत हॉस्टल में आने-जाने के समय और ड्रेस कोड को लेकर प्रस्ताव पेश किया है. अब JNUSU का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को किसी हाल में ये प्रस्ताव वापस लेना ही होगा.

‘अगर प्रशासन ने फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव वापस नहीं लिया, तो कई छात्रों को कॉलेज छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. यूनिवर्सिटी को किसी भी हाल में ये प्रस्ताव वापस ले लेना चाहिए.’
सतीश यादव, जनरल सेक्रेटरी,जेएनयूएसयू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतीश यादव का दावा है कि छात्र इन नियमों को लेकर वाइस चांसलर से बात करना चाहते थे. सोमवार को करीब 4000 छात्र वाइस चांसलर से मिलने कैंपस में ब्लॉक एफ गए. लेकिन वीसी नहीं मिले. इसके बाद छात्र वाइस चांसलर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन गए. लेकिन सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.

क्या है छात्रों की मांग?

कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल मैनुअल के नियमों में कई तरह के बदलाव किए हैं. इसके बाद से ही इन बदलावों के खिलाफ छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है,

  • प्रशासन ने हॉस्टल फीस बढ़ा दी है. अभी तक हॉस्टल कांट्रेक्चुअल वर्कर्स को सैलेरी कॉलेज प्रशासन देता था. अब नए नियम के मुताबिक, छात्रों की फीस से उन्हें सैलेरी दी जाएगी. इसके साथ ही फीस में इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाईफाई और वॉटर बिल भी जोड़ दिया गया है.
  • 11 बजे कर्फ्यू टाइमिंग लगा दी गई है. 11 बजे के बाद कोई भी हॉस्टल के बाहर नहीं दिखेगा.
  • ग्रर्ल्स के लिए प्रॉपर ड्रेस कोड की भी बात कही गई है. ये नियमों के खिलाफ है.
  • यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है. ऐसे में अगर किसी हॉस्टल के छात्र को 11 बजे के बाद लाइब्रेरी जाना है, तो कैसे जाएगा.

बता दें, शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ने कहा था कि छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी की गई है. प्रशासन ने इस दावे को खारिज किया है कि हॉस्टल मैनुअल छात्रों पर कोई टाइमिंग प्रतिबंध या ड्रेस कोड लागू नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×