ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU चुनाव: रुझानों में लेफ्ट आगे, नतीजों को HC की ‘हां’ का इंतजार

फिलहाल JNUSU चुनाव के नतीजे घोषित करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाई हुई है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. हालांकि फिलहाल इस चुनाव के नतीजे घोषित करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाई हुई है. कोर्ट के अगले आदेश के बाद ही नतीजों का ऐलान हो सकेगा. बात आखिरी रुझानों की करें तो सभी 4 सेंट्रल पैनल सीटों पर लेफ्ट यूनिटी आगे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है आखिरी रुझानों में स्थिति

  • प्रेसिडेंट: लेफ्ट यूनिटी के आइशे घोष सबसे आगे हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर BAPSA के जितेंद्र सुना और तीसरे नंबर पर ABVP के मनीष जांगिड़ हैं.
  • वाइस प्रेसिडेंट: लेफ्ट यूनिटी के साकेत मून पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर ABVP की श्रुति अग्निहोत्री और तीसरे नंबर पर CRJD के रिषिराज यादव यादव हैं
  • जनरल सेक्रेटरी: लेफ्ट यूनिटी के सतीश चंद्र यादव पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर ABVP के सबरीश पीए और तीसरे नंबर पर BAPSA के वसीम हैं
  • ज्वाइंट सेक्रेटरी: लेफ्ट यूनिटी के मोहम्मद दानिश पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर ABVP के सुमंत्र कुमार साहू हैं.

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 6 सितंबर को 2 स्टूडेंट्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए JNUSU चुनाव के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी. इन स्टूडेंट्स ने अपनी याचिका में आरोप लगाए थे कि चुनाव के लिए उनके नामांकन गलत तरीके से खारिज कर दिए गए थे. इसके बाद हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि नतीजों की घोषणा कोर्ट के अगले आदेश तक नहीं की जाएगी. ऐसे में अब 17 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद ही नतीजों को घोषित किया जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×