ADVERTISEMENTREMOVE AD

Johnson & Johnson की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी उपयोग की अनुमति

अब तक पांच वैक्सीनों को इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी जा चुकी है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत ने अपना वैक्सीन बास्केट बढ़ाया. जॉनसन एंड जॉनसन सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दे दी गई है. अब भारत में कुल 5 EUA वैक्सीन हो चुकी हैं. इससे कोरोना के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई और भी मजबूत होगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें शुक्रवार को ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसकी तरफ से 5 अगस्त को भारत में कोविड-19 सिंगल डोज वैक्सीन के आपात उपयोग के लिए आवेदन लगाया गया है. मतलब दो दिन के भीतर सरकार की तरफ से वैक्सीन को अनुमति दे दी गई है.

इससे पहले सोमवार को कंपनी ने कहा था कि भारत सरकार के साथ बाचतीत करने के लिए उत्सुक है. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बॉयोटेक की कोवैक्सिन, रूस की स्पुतनिक V और मॉडर्ना को आपात उपयोग की अनुमति दी गई है.

पढ़ें ये भी: अदार पूनावाला ने अमित शाह से की मुलाकात, अक्टूबर तक लॉन्च हो सकती है Covovax

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×