ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में पत्रकारों के लिए ‘आफतकाल’? अब तक 9 FIR

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अवमानना के आरोप में लगातार पत्रकारों की गिरफ्तारी हो रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट के मामले में फ्रीलांस जर्नलिस्‍ट प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी और फिर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की बात सुर्खियों में है. इस बीच योगी की अवमानना के मामले में अब तक कुल 9 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इनमें से तीन मामले यूपी के कन्‍नौज, बस्‍ती, गोरखपुर के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के खिलाफ अवमानना के मामले में अब तक नौ एफआईआर

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीन और एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. ऐसे एफआईआर की संख्या अब बढ़ कर नौ हो गई है.

सोमवार को कन्नौज पुलिस ने संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. गुप्ता पर वॉट्सअप पर योगी आदित्यनाथ का आपत्ति‍जनक फोटो शेयर करने का आरोप है. पुलिस ने गुप्ता को आईटी एक्ट के तहत अवमानना करने वाला कंटेंट पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एक अन्‍य मामले में बस्‍ती की सिटी कोतवाली पुलिस ने विजय यादव नाम के शख्‍स के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उस पर सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्त‍िजनक कमेंट करने का आरोप है.

तीसरा मामला गोरखपुर का है, जहां पुलिस ने राम प्रकाश यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया. उस पर कथित तौर वॉट्सऐप ग्रुप पर सीएम योगी की आपत्त‍िजनक फोटो शेयर करने का आरोप है.

नेशन लाइव के एक और पत्रकार की गिरफ्तारी

जिस मामले में पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी हुई थी, उसी मामले में टीवी चैनल नेशन लाइव के एक और पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. चैनल पर बिना लाइसेंस प्रसारण का भी आरोप है. नोएडा के चैनल नेशन लाइव के एंकर अंशुल कौशिक को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ योगी के खिलाफ अवमानना वाले कंटेंट के प्रसारण का आरोप है.

छानबीन से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंशुल कौशिक को सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें मंगलवार को सूरजपुर ( गौतमबुद्धनगर) में डिस्ट्रिक्ट-सेशन कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कौशिक को आईपीसी की धारा 153 (अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 501 (अवमानना करने वाले कंटेंट का प्रकाशन) और 501 (1) ( अफवाह फैलाने वाले कंटेंट या बयान का प्रकाशन) और 505 (2) ( पब्लिक में शरारतपूर्ण गतिविधियों के लिए) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैनल के दो पत्रकार पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले सीएम की अवमानना करने वाले कंटेंट के प्रसारण में इसी चैनल की मैनेजिंग डायरेक्‍टर इशिका सिंह और मैनेजिंग एडिटर अनुज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को चैनल में एक डिबेट करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. इस कार्यक्रम में उस महिला का वीडियो चलाया गया था, जो दावा कर रही थी कि योगी आदित्यनाथ से उसके प्रेम संबंध रहे हैं और उसने उन्हें शादी का प्रस्ताव भेजा है. पुलिस ने दोनों को सीएम की अवमानना करने वाले कंटेंट के प्रसारण के आरोप में गिरफ्तार किया था.

इस चैनल के हेड अजय शाह को पुलिस ढूंढ रही है. पुलिस उनके घर पर दस्‍तक दे चुकी है, लेकिन वे अब तक पकड़ से बाहर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×