देशभर में पद्मावती के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक फेसबुक पोस्ट के कारण विवाद खड़ा हो गया है. मध्य प्रदेश के नीमच में जिनेंद्र सुराना नाम के पत्रकार के खिलाफ रेप के लिए प्रेरित करने समेत कई गंभीर नधाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि जिनेंद्र ने 'पद्मावती अवॉर्ड' को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी.
क्या है मामला?
दरअसल, राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने गैंगरेप पीड़िता को पद्मावती पुरस्कार देने की बात कही थी जिस पर जिनेंद्र ने व्यंग्य किया था. इसके बाद उस पर मामला दर्ज हुआ.
जिनेंद्र का क्या कहना है?
जिनेंद्र ने अपने फेसबुक वॉल पर 24 नवम्बर को लिखा था, 'मध्य प्रदेश में रेप करवाओ और पद्मावती अवार्ड पाओ. सरकार की नई घोषणा.' सुराना का कहना है कि राज्य के गृहमंत्री के बयान के आधार पर उन्होंने कटाक्ष के तौर पर अपनी फेसबुक वॉल पर ये कमेंट लिखा था. मगर पुलिस ने उसके मतलब को समझे बगैर ही प्रकरण दर्ज कर लिया.
जिनेंद्र ने कहा है कि मुझे लगा इससे महिलाओं को सम्मान नहीं मिलेगा, बल्कि उनको नाम और पहचान के सार्वजनिक होने के बाद और शर्मिंदगी का सामना करना होगा. ऐसे में विरोध करने के लिए व्यंग्य किया था.
महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप
इस मामले में पुलिस अक्षीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया है कि सुराना के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. चक्रवर्ती ने बताया कि सुराना के इस पोस्ट को महिलाओं का सम्मान भंग करने की कोशिश मानते हुए प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम नीमच भेजी गई है.
वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ए.के. पांडे ने बताया, "सुराना की ये पोस्ट काफी भद्दी और दूसरों को रेप के लिए प्रेरित करने वाली है. लिहाजा इसे स्वत: संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है."
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं जिन्होंने टिप्पणियां की हैं, उन पर क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके लिए भी विचार किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)