ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनदीप को 14 दिन की जेल, पुलिस HQ के बाहर पत्रकारों का प्रदर्शन

पत्रकार मनदीप पूनिया की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं कई पत्रकार

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रीलांस जर्नलिस्ट मनदीप पूनिया को आज दिल्ली के एक कोर्ट में पेश किया गया. पूनिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी की शाम सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पूनिया पर ऑन ड्यूटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) से दुर्व्यवहार करने का आरोप है. पूनिया पर आईपीसी की धारा 186, 332, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पत्रकार की रिहाई की मांग लेकर कई पत्रकार दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पत्रकारों का प्रदर्शन

मनदीप पूनिया की रिहाई की मांग करते हुए कई पत्रकार दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. मनदीप की पत्नी भी यहां पहुंची हैं.

  • 01/05
    दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे पत्रकार(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
  • 02/05
    दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे पत्रकार(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
  • 03/05
    दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे पत्रकार(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
  • 04/05
    दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे पत्रकार(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
  • 05/05
    (फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)मनदीप पुनिया की पत्नी, दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर
0

30 जनवरी को क्या हुआ?

The Caravan मैगजीन के साथ बतौर फ्रीलांसर काम कर रहे मनदीप पूनिया सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन कवर कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बैरिकेड्स के पास से निकल रहे थे, जब कुछ पुलिसवालों ने उन्हें पकड़ा. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जर्नलिस्ट धर्मेंद्र सिंह को भी पकड़ा था, लेकिन उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. धर्मेंद्र सिंह Online News India के साथ काम करते हैं.

द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “पूनिया प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े थे और उनके पास प्रेस आईडी कार्ड नहीं था. वो बैरिकेड्स के बीच में से निकल रहे थे, जो इलाके की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं. पुलिसकर्मियों और उनके बीच एक विवाद शुरू हो गया. उन्होंने दुर्व्यवहार किया. तब उन्हें हिरासत में लिया गया.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का सरकार पर हमला

कई पत्रकारों और नेताओं ने मनदीप पूनिया की रिहाई की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मनदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं.”

पत्रकार मनदीप पूनिया की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं कई पत्रकार

किसान नेता योगेंद्र यादव ने लिखा, “ये सही नहीं है. मैं मनदीप को एक पेशेवार पत्रकार के तौर पर जानता हूं. किसी को बिना किसी कारण ऐसे पकड़ना, फ्री मीडिया के लिए एक और खतरा है. मनदीप पूनिया को तुरंत रिहा कीजिए.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरासत से पहले फेसबुक LIVE

हिरासत से कुछ देर पहले, पूनिया ने फेसबुक लाइव में प्रदर्शन स्थल पर हुई झड़प की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि कैसे स्थानीय लोग होने का दावा कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन स्थल पर पत्थरबाजी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×