ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेत माफिया पर रिपोर्ट छापने वाले पत्रकार की संदिग्ध हालत में मौत

संदीप शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस से मदद भी मांगी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेत माफिया के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड में मुहिम चलाने वाले और स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई. संदीप शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस से मदद भी मांगी थी. सोमवार सुबह जब वो बाइक से कहीं जा रहे थे, पीछे से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. 'हादसे' के वक्त के सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटना साफ-साफ देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फुटेज में दिख रहा है कि संदीप अपनी बाइक से जा रहे हैं, अचानक से पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें कुचलकर आगे बढ़ जा रहा है. ट्रक पूरी तरह से खाली है, पहले वो संदीप को टक्कर मारने के लिए बाईं तरफ मुड़ता है फिर टक्कर मारकर तेज गति से दाईं तरफ निकल जाता है. ट्रक बरामद हो चुका है लेकिन ड्राइवर अब भी फरार है. 

संदीप ने की थी सुरक्षा की मांग

संदीप शर्मा ने रेत माफिया के खिलाफ एक टीवी रिपोर्ट की थी, उसके बाद से ही उनपर जान का खतरा मंडरा रहा था. इस बात की शिकायत उन्होंने कई स्तर पर की थी और जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग भी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप शर्मा के एक भाई ने साल 2004 में आतंकियों से लड़ते हुए शहादत हासिल की थी.

SIT टीम गठित

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए फिलहाल SIT गठित कर दी है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि संदीप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इससे पहले ऐसी ही हत्याएं व्यापम घोटाले में भी हुई थी.

दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई, मामले की CBI जांच होनी चाहिए, मीडिया को बीजेपी के शासन में कुचला जा रहा है.

वहीं प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×