ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता-मीडिया-नेता जूनियर ‘मफलरमैन’ ने कुछ ऐसे जीता सबका दिल

शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर (जूनियर केजरीवाल) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

16 फरवरी को रामलीला मैदान में जहां सभी की नजर केजरीवाल मंत्रिमंडल के शपथ समारोह में थी, वहीं कार्यक्रम में आए जूनियर केजरीवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जूनियर केजरीवाल ने अपने अंदाज से समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होने आए लोगों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के तमाम विधायकों और सांसदों का भी दिल जीत लिया.

शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर (जूनियर केजरीवाल) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. राघव चड्ढा, सोमनाथ भारती, संजय सिंह, भगवंत मान समेत AAP के नेताओं ने नन्हें तोमर के साथ सेल्फी भी क्लिक की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर (जूनियर केजरीवाल) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था
जूनियर केजरीवाल के साथ सेल्फी लेते आप विधायक राघव चड्ढा
(फोटो: ट्विटर/AAP)
शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर (जूनियर केजरीवाल) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था
आप विधायक संजय सिंह की गोद में खेलते जूनियर केजरीवाल
(फोटो: ट्विटर/AAP)

विधायकों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के सामने मस्ती करता जूनियर केजरीवाल

CM केजरीवाल और जूनियर केजरीवाल का पेंसिल स्कैच

0

बाल मनुहार: हमारे केजरीवाल अंकल के शपथ ग्रहण में जलूल-जलूल आना

आम आदमी पार्टी ने अव्यान तोमर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया था. AAP ने तोमर को आमंत्रित करते हुए ट्वीट किया था, "बड़ा ऐलान: बेबी मफलरमैन शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित हैं."

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा में जूनियर केजरीवाल अव्यान तोमर नजर आए. उन्होंने लाल रंग की स्वेटर, काला मफलर और चश्मा पहन रखा था और नकली मूंछें लगा रखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे फेमस हुआ जूनियर केजरीवाल?

दरअसल, 11 फरवरी को दिल्ली में जब चुनाव नतीजे आ रहे थे तो पूरा मीडिया आम आदमी पार्टी के ऑफिस में मौजूद था. यहां पहुंचते ही मीडिया को केजरीवाल तो नहीं दिखे, लेकिन केजरीवाल के रूप में एक छोटा सा बच्चा नजर आया. जिसके बाद सभी के कैमरे इस बेबी केजरीवाल की तरफ घूमने लगे.

चुनाव नतीजों के बाद शाम को आम आदमी पार्टी ने बच्चे की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, “आज का हमारा स्टार.”

ये बच्चा सीएम केजरीवाल की तरह स्वेटर पैंट और गले में मफलर डाले हुआ था. उसने मफलर के ऊपर आम आदमी पार्टी की टोपी भी पहनी थी. सिर्फ इतना ही नहीं इस बेबी केजरीवाल ने बिल्कुल केजरीवाल की ही तरह मूछें भी लगाईं थीं. जिससे वो काफी क्यूट दिख रहा था. रुझानों से पहले हर टीवी स्क्रीन पर बेबी केजरीवाल की प्यारी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं.

शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर (जूनियर केजरीवाल) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था
आम आदमी पार्टी की जीत के बाद लोगों ने उसे हाथों से ऊपर उठा लिया था
(फोटो: ट्विटर)

इस नन्हें ‘मफलरमैन’ की तस्वीरें सामने आते ही, इसे लोगों का खूब प्यार मिला. आम आदमी पार्टी की जीत के बाद लोगों ने उसे हाथों से ऊपर उठा लिया था. इन तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर बेबी केजरीवाल की तस्वीरें जमकर शेयर होने लगीं. कुछ यूजर्स ने इसे बच्चे को AAP का नन्हा सिपाही भी बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×