ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रांसफर के बाद बोले जस्टिस मुरलीधर- माई लॉर्ड कहकर न बुलाएं वकील

मुरलीधर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्च के दूसरे सबसे बड़े जस्टिस हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही दिल्ली हाईकोर्ट से जस्टिस एस मुरलीधर का ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कर दिया गया था. ट्रांसफर होने के बाद वो काफी चर्चाओं में रहे थे. जस्टिस मुरलीधर ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कामकाज संभालने के बाद कोर्ट के वकीलों से कहा है कि वे उन्हें ‘माई लॉर्ड’ और ‘योर लॉर्डशिप’ कह कर संबोधित न करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 16 मार्च को मुरलीधर की बेंच को जारी की गई सूचना में कहा कि, जस्टिस मुरलीधर की गुजारिश है कि उन्हें ‘योर लॉर्डशिप’ या फिर ‘माई लॉर्ड’ कह कर संबोधित करने से बचें.

जस्टिस एस मुरलीधर का ये अनुरोध नया नहीं है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में भी अपने कार्यकाल के दौरान इसी तरह का अनुरोध किया था.

आधी रात को दिल्ली हिंसा पर की थी सुनवाई

जस्टिस एस मुरलीधर ने दिल्ली हिंसा को लेकर आधी रात को सुनवाई की थी और घायलों को समुचित इलाज और सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था. बाद में इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ को ट्रांसफर कर दिया गया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी के तीन नेताओं के नफरत भरे भाषणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में दिल्ली पुलिस की नाकामी पर रोष जताया था.

दिल्ली हिंसा पर टिप्पणी के ठीक बाद हुआ था ट्रांसफर

हेट स्पीच को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और दिल्ली को दोबारा 1984 के दंगे जैसी स्थिति में नहीं धकेलने देने की टिप्पणी के कुछ घंटे बाद ही 26 फरवरी को जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला कर दिया गया.

बता दें, मुरलीधर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जस्टिस हैं, जहां वह सेकेंड डिवीजन बेंच का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने 6 मार्च को यहां अपना पदभार संभाला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×