- कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के औरैया में दुर्घटनाग्रस्त, 74 लोग घायल
- आजमगढ़ से दिल्ली आ रही थी ट्रेन,रात 2.40 बजे हुआ हादसा
- ट्रेन और डंपर के बीच टक्कर, 10 डिब्बे पटरी से उतरे
- इटावा-कानपुर के बीच हुआ हादसा, राहत बचाव का काम जारी
आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियात एक्सप्रेस (1225) ट्रेन हादसे का शिकार हुई. यूपी के औरैया जिले में मानवरहित क्रॉसिंग पर ट्रेन की डंपर से टक्कर हो गई, जिससे इंजन समेत ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 74 लोग जख्मी हुए हैं.
कई ट्रेनों का रूट बदला
हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जी. के. बंसल ने कहा- कैफियात एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, इनमें कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और कानपुर-टुंडला सेक्शन पर चल रहीं सभी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.
हावड़ा, राजेंद्र नगर (पटना) और भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेनों के अलावा रांची से चलने वाली गरीब रथ को लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है. इसके अलावा, कानपुर-टुंडला मार्ग पर चलने वाली 40 से अधिक ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि वो घटना पर खुद नजर बनाए हुए है. राहत और बचाव का काम जारी है.
यूपी पुलिस-रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आजमगढ़ में हेल्पलाइन नंबर: 9794843929
लखनऊ में हेल्पलाइन नंबर: 9794830975/0522-2237677
घायलों से या इस घटना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है.
हादसे की वजह:
रिपोर्ट्स के मुताबिक रात 2.40 बजे औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच मानवरहित क्रॉसिंग पर एक डंपर ट्रैक पर फंसा हुआ था, बताया जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर को इस बात की जानकारी नहीं थी. जिससे कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की डंपर से टक्कर हो गई और इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए .
19 अगस्त को मुजफ्फरनगर में हुआ था रेल हादसा
एक हफ्ते के अंदर यूपी में ये दूसरा ट्रेन हादसा है, इससे पहले 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)