अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कोर्ट से 49 हस्तियों के खिलाफ बिहार में दर्ज राजद्रोह का मुकदमा खत्म करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, 'एक नागरिक होने के नाते मैंने अनुरोध किया कि हमारे ऊंची अदालतें लोकतंत्र के साथ न्याय करने की दिशा में कदम उठाएं और बिहार में दायर मुकदमे को खत्म करें.'
‘प्रधानमंत्री चाहते हैं सद्भावपूर्ण भारत. संसद में दिया उनका बयान इसकी पुष्टि करता है. राज्य और उसके कानून को क्या पत्र और भावना में इसका अनुसरण नहीं करना चाहिए? 49 हस्तियां देशद्रोह के आरोपी बनाई गई हैं, यह प्रधानमंत्री की आकांक्षाओं के विपरीत है.’कमल हासन, एक्टर
उनका इशारा देश में बढ़ती मॉब लिंचिंक की घटनाओं पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले फिल्ममेकर मणिरत्नम, एक्टर रेवती और इतिहासकार रामचंद्र गुहा सहित 49 लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर के एक थाने में FIR दर्ज किए जाने की ओर था.
इससे पहले, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने भी हैरानी जताते हुए कहा था, 'धर्मनिरपेक्षता और सहिष्णुता बनाए रखने को कहना देशद्रोह कैसे हो सकता है?'
डीएमके प्रमुख ने कहा कि गुहा, रेवती और मणिरत्नम जैसे लोगों को देशद्रोही के रूप में प्रचारित किया जाना स्वीकार्य नहीं है. स्टालिन ने FIR दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह लोगों के मन में संदेह और डर पैदा करता है कि वे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं या नहीं.
नसीरुद्दीन शाह, रोमिला थापर, हर्श मंदर, टीएम कृष्णा समेत 180 हस्तियां भी 49 सेलिब्रिटीज के समर्थन में उतरी हैं. इन 180 लोगों ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'इंडियन कल्चरल कम्युनिटी के सदस्यों के तौर पर, हम इसकी निंदा करते हैं. हम हमारे कलीग्स के पीएम मोदी को संबोधित लेटर के हर शब्द का समर्थन करते हैं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)