ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेशः नए साल में पुलिस कर्मियों को तोहफा, अब मिलेगा वीकऑफ

कांग्रेस ने ‘वचन पत्र’ में किया था वीकऑफ देने का वादा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नए साल में मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश का तोहफा मिला है. पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का नियम एक जनवरी यानी आज से ही लागू हो गया.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहिक अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए मंगलवार को सर्कुलर भी जारी कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DGP मुख्यालय से सर्कुलर जारी

सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘नये साल 2019 के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि थाना और जिलों में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की कंपनियों में पदस्थ पुलिसकर्मियों, जिन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है, उन्हें तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.''

0

कांग्रेस ने ‘वचन पत्र’ में किया था वीकऑफ देने का वादा

कांग्रेस ने विधानसभा के अपने ‘वचन पत्र’ में पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अनिवार्य अवकाश देने की घोषणा की थी.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों से किए थे ये वादे-

  • पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश
  • 50000 पुलिस कर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करेंगे
  • आवास भत्ता 5000₹ प्रतिमाह करेंगे
  • प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम करेंगे
  • पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण देंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने वीकऑफ की मांग को लेकर किया था प्रदर्शन

बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता था. पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने बीते साल विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस कर्मियों को वीक ऑफ दिए जाने की मांग थी. पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने मांग को लेकर राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किये थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×