नए साल में मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का तोहफा मिला है. पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का नियम एक जनवरी यानी आज से ही लागू हो गया.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए मंगलवार को सर्कुलर भी जारी कर दिया गया.
DGP मुख्यालय से सर्कुलर जारी
सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘नये साल 2019 के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि थाना और जिलों में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की कंपनियों में पदस्थ पुलिसकर्मियों, जिन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है, उन्हें तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.''
कांग्रेस ने ‘वचन पत्र’ में किया था वीकऑफ देने का वादा
कांग्रेस ने विधानसभा के अपने ‘वचन पत्र’ में पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अनिवार्य अवकाश देने की घोषणा की थी.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों से किए थे ये वादे-
- पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश
- 50000 पुलिस कर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करेंगे
- आवास भत्ता 5000₹ प्रतिमाह करेंगे
- प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम करेंगे
- पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण देंगे
पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने वीकऑफ की मांग को लेकर किया था प्रदर्शन
बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता था. पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने बीते साल विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस कर्मियों को वीक ऑफ दिए जाने की मांग थी. पुलिस कर्मियों की पत्नियों ने मांग को लेकर राजधानी भोपाल समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किये थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)