ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलेश तिवारी मर्डर केसः ATS को मिली कामयाबी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से किया गया गिरफ्तार

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कमलेश तिवारी मर्डर केस में गुजरात एटीएस ने दोनों मुख्य आरोपियों अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.

गुजरात एटीएस ने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि दोनों ही आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य आरोपियों को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कमलेश तिवारी मर्डर केस के मुख्य आरोपियों को गुजरात एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों में से एक का नाम अशफाक हुसैन जाकिर हुसैन शेख (34 साल) है और दूसरे आरोपी का नाम मोइनउद्दीन खुर्शीद पठान (27 साल) है. दोनों ही आरोपी गुजरात के सूरत जिले के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, अशफाक हुसैन पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है, और मोइनउद्दीन फूड डिलिवरी बॉय है. यूपी और गुजरात पुलिस को इन दोनों की कमलेश तिवारी मर्डर केस में तलाश थी.

आरोपियों को दबोचने में सर्विलांस से मिली मदद

एटीएस के मुताबिक, दोनों ही आरोपी सूरत के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पैसे खत्म होने के बाद अपने परिवार और परिचितों से आर्थिक मदद के लिए संपर्क किया था.

गुजरात एटीएस पहले से ही आरोपियों के परिवार और परिचितों पर नजर रख रही थी. एटीएस टीम को दोनों आरोपियों के बारे में सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली, जिसके बाद उन्हें गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास शामलाजी से गिरफ्तार कर लिया गया.

‘आरोपियों ने कबूल किया गुनाह’

गुजरात एटीएस के मुताबिक, आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूल कर लिया है. एटीएस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने पैगंबर को लेकर दिए गए बयान की वजह से ही कमलेश तिवारी की हत्या की.

गुजरात एटीएस ने बताया कि आरोपी गुजरात लौटने की फिराक में थे, इससे पहले ही टीम ने उन्हें राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी पुलिस को सौंपेंगे दोनों आरोपीः गुजरात ATS

गुजरात एटीएस ने कहा है कि जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा. अब यूपी पुलिस कमलेश तिवारी मर्डर केस में दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी.

बता दें, इस मामले में यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस पहले ही ज्वॉइंट ऑपरेशन में मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और राशिद पठान को गिरफ्तार कर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×