बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है. CISF की एक महिला जवान ने सिक्योरिटी चेक के दौरान उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, CISF की महिला कर्मी किसान आंदोलन को लेकर कंगना के दिए बयान से नाराज थी. वहीं बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि मैं सेफ हूं.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ. "मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया, फिर साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं."
'मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं. मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है."
CISF महिला कर्मी ने क्या कहा?
वहीं इस घटना के बाद CISF महिला कर्मी का भी वीडियो सामने आया है. जो वीडियो सामने आई है, उसमें CISF की यह जवान कहती दिख रही है, "इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी."
CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बीजेपी नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में CISF ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR के लिए शिकायत दी है.
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी, एक महिला के ऊपर हाथ उठाना बेहत गलत है. उन्हें (सुरक्षाकर्मी) को अगर कोई परेशानी थी तो उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए थी लेकिन इस तरह का कदम सही नहीं है. इसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)