ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्‍मृति ईरानी बाय-बाय, पर ये वेमुला मामले की सजा नहीं है: कन्‍हैया

कन्‍हैया ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय को रोहित वेमुला मामले में जेल की सजा होनी चाहिए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने स्मृति ईरानी को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाए जाने का स्वागत किया है. साथ ही उन्‍होंने इसी बहाने कुछ तीखी टिप्‍पणियां भी की हैं.

कन्हैया ने कहा कि यह रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में मिली सजा नहीं है, अभी भी रोहित को न्याय नहीं मिला है.

रोहित को अभी न्याय नहीं मिला है. मंत्रिमंडल में फेरबदल स्मृति ईरानी की सजा नहीं है. बाय-बाय स्मृति ईरानी.
कन्हैया कुमार, जेएनयूएसयू अध्यक्ष

‘बंडारू दत्तात्रेय को जेल होनी चाहिए’

कन्हैया ने कहा कि कथित तौर पर वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले नरेंद्र मोदी सरकार के अन्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को जेल होनी चाहिए.

गौरतलब है कि रोहित वेमुला हैदराबाद यूनि‍वर्सिटी में पीएडी के छात्र थे. इस साल 17 जनवरी को उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

इस घटना के बाद पूरे देश में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और दत्तात्रेय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए थे. दोनों पर छात्र को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×