ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिका कपूर कोरोना वायरस की जांच में पांचवीं बार पॉजिटिव  

बता दें कि देश कें कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में लगातार पांचवीं बार संक्रमित पाई गई हैं. हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं. कनिका संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती हैं. एम्स के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि कोविड-19 के लिए पांचवीं बार जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी कनिका की हालत स्थिर है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीजीआई में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स तैनात रहती है. नर्से जब पीपीई किट पहननी पड़ती है, उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है. क्योंकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कनिका लंदन से लौटी थीं और उन्होंने कई पार्टयां अटेंड की, जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.

बॉलावुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला भी दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेश से आकर अपनी जांच नहीं करवाई और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसीलिए कनिका पर लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कनिका ने लंदन से लौटकर एक पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसमें कई नेता और बिजनेसमैन मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोनावायरस, पूरा परिवार आइसोलेशन में

बता दें कि देश कें कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, 1100 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं और 32 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- निजामुद्दीन से तबलीगी जमात को खाली करवाया गया, 860 लोग अस्पताल में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×