ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर में मुस्लिम युवक की पिटाई: गिरफ्तारियों के खिलाफ बजरंग दल का आधी रात धरना

बजरंग दल के हमलावरों का आरोप है कि हमने दो दिन पहले ही पुलिस से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कानपुर (Kanpur) के वरुण विहार इलाके में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के आरोप पर मुस्लिम परिवार को पीटने के साथ जय श्रीराम के नारे लगवाए थे. आरोपी पुलिस के सामने ही पिटाई करते नजर आ रहे थे और इस दौरान पीड़ित की मासूम बच्ची रो रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ गुरुवार देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर डीएसपी रवीना त्यागी के ऑफिस को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या पूरा मामला

क्या पूरा मामला

कानपुर के बर्रा इलाके में अफसार अहमद की कुछ लोगों के साथ लड़ाई चल रही थी. अफसार अहमद ने आरोप लगाया था कि उसके साथ मारपीट की गई, जबकि दूसरे पक्ष ने छेड़खानी का आरोप लगाया था.. फिर अफसार पर धर्म परिवर्तन की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग उठी. हालांकि पुलिस ने ऐसा नहीं किया तो बजरंग दल के लोग आए और अफसार अहमद से मारपीट की. आरोप है कि इन्होंने मुस्लिम युवक को बेहरमी से पीटा. उससे जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए.

इस बीच पिट रहे युवक को बचाने के लिए उसकी बच्ची आई तो बजरंग दल वालों ने उसे भी नहीं बख्शा, पुलिस के सामने भी अफसार की पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

मामला कमिश्नर असीम अरुण के पास गया तो उन्होंने डीएसपी रवीना त्यागी को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अजय उर्फ राजेश अमन गुप्ता, राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मारपीट में शामिल तीन अन्य की तलाश कर रही है.

पीड़ित पक्ष का आरोप

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पीड़ित ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए उसे मारने पीटने लगे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित का अरोप है कि, उसे पीटने के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगवाए. मैंने इंकार किया तो उसे पीटा गया, यहां तक की मेरी मासूम बच्ची पर उन लोगों ने दया नही दिखाई. हम चाहते हैं कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.'

.वहीं बजरंग दल के हमलावरों का आरोप है कि हमने दो दिन पहले ही पुलिस से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम लोगों ने एक्शन लिया.

पूरी घटना पर पुलिस कमिश्नर असीम अरणण ने कहा कि 'किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की छूट नहीं दी सकती. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×