रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने बजट भाषण में रेल यात्रियों के लिए सस्ती यात्रा बीमा योजना की घोषणा की थी. इसके तहत रेलवे पैसेंजर 1 रुपये से भी कम में यात्री बीमा ले सकते हैं. लेकिन हादसे का शिकार हुई पटना-इंदौर एक्सप्रेस में ई-टिकट लेने वाले यात्रियों में से सिर्फ 30% लोगों ने ही इस योजना का फायदा उठाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की शिकार हुई ट्रेन में कुल 695 यात्रियों में से 410 यात्रियों ने ई-टिकट लिया. इन 410 यात्रियों में से सिर्फ 126 यात्रियों ने ट्रेवल इंश्योरेंस लिया था.
126 में से 78 यात्रियों को मिलेगा क्लेम
ट्रेवल इंश्योरेंस लेने वाले 126 यात्रियों में से सिर्फ 78 यात्रियों को इसका क्लेम मिलेगा, क्योंकि अन्य यात्री कानपुर से ट्रेन पर सवार होने वाले थे.
कानपुर ट्रेन हादसे के शिकार 126 से ज्यादा लोगों में से 78 यात्रियों के परिवार इस क्लेम के हकदार होंगे. इसके साथ ही वे पीएम मोदी, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, यूपी सीएम अखिलेश यादव और एमपी सीएम शिवराज चौहान द्वारा ऐलान किए गए मुआवजे ले पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)