ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुमे की नमाज से पहले कानपुर में 144 लागू, उन्नाव और फिरोजाबाद में फ्लैग मार्च

Kanpur Violence Update: कानपुर के अलावा उन्नाव में भी 10 जून को जिलाबंदी के पोस्टर वायरल हुए, पुलिस अलर्ट

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में शुक्रवार, 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी, जिसको लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. दरअसल उस दिन पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कानपुर में बंद बुलाया गया था.

इसके अलावा अब उन्नाव और फिरोजाबाद पुलिस भी अलर्ट पर है. जुमे की नमाज के एक दिन पहले ही कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 10 जून को जुमे के दिनकानपुर शहर में किसी भी तरह के धरना या प्रदर्शन पर रोक रहेगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा. इसके अलावा कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Kanpur Violence Update: कानपुर के अलावा उन्नाव में भी 10 जून को जिलाबंदी के पोस्टर वायरल हुए, पुलिस अलर्ट

कानपुर में लागू की गई धारा 144 का नोटीफिकेशन

(फोटो- द क्विंट)

उन्नाव: बंदी के पोस्टर वायरल होने के बाद अलर्ट पर पुलिस

उन्नाव जिले में 10 जून-उन्नाव बंदी के पोस्टर वायरल होने के बाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है. 10 जून के जुमे की नमाज से पहले पुलिस ने बड़ी तैयारी की है. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में पीएसी की टुकड़ियों को लगाया गया और रिजर्व फोर्स को लाठी, डंडे और हेलमेट के साथ तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव पुलिस की तैयारी है कि कोई अराजक तत्वों को पाए जाने पर सख्ती से निपटा जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक कोतवाली परिसर में धर्म गुरुओं के साथ CO और सिटी मजिस्ट्रेट ने एक मीटिंग की. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए IB व LIU की टीमें एक्टिव हो चुकी हैं और इनपुट्स ले रही हैं.
0

फिरोजाबाद: जुमे की नमाज से पहले हाई एलर्ट

कानपुर में हुई हिंसा के बाद अब फिरोजाबाद में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला. 10 जून को होने वाली जुमे की नमाज से पहले जिलाधिकारी और एसएसपी ने मुस्लिम इलाकों का जायजा लिया और दुकानदारों व आम लोगों से बातचीत की गई.

मुस्लिम पक्ष का आरोप- एकतरफा गिरफ्तारी कर रही पुलिस

कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस ने पुलिस पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "90-95 फीसद मुसलमानों की गिरफ्तारियां हो रही हैं तो 2-4 फीसद हिन्दुओं की हो रही हैं. कानपुर में हुए उपद्रव में सिर्फ मुस्लिम ही मुजरिम नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने की थी 40 आरोपियों की तस्वीरें जारी

कानपुर पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में घंटों सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद सोमवार को 40 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें