पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाले 'बाबा का ढाबा' मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को बीती रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, DCP साउथ अतुल ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है.
ठाकुर ने बताया, ''उन्होंने (कांता प्रसाद ने) शराब पी थी और नींद की गोलियां खा ली थीं, जिसके बाद उनको बेहोशी की हालत में लाया गया था. इस मामले में उनके बेटे का बयान दर्ज किया गया है. जांच जारी है.''
'कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश'
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया है कि कांता प्रसाद ने खुदकुशी की कोशिश की थी.
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुरुवार देर रात एक पीसीआर कॉल आई कि खुदकुशी की कोशिश करने वाला एक व्यक्ति अस्पताल पहुंचा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह कांता प्रसाद हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थे.''
उनकी पत्नी ने यह भी कहा कि प्रसाद को पिछले साल दिसंबर में खुला अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा और सड़क किनारे अपने पुराने स्टॉल पर वापस आना पड़ा क्योंकि रेस्टोरेंट को चलाने की लागत आय से काफी ज्यादा पड़ रही थी.
बता दें कि यूट्यूबर गौरव वासन ने पिछले साल अक्टूबर में प्रसाद और उनकी पत्नी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इस दंपती की तकलीफ बयां की गई थी. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बड़े स्तर पर कांता प्रसाद की मदद की थी.
हालांकि बाद में प्रसाद ने वासन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके लिए ‘बाबा के ढाबा’ मालिक ने हाल ही में माफी भी मांगी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)