ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा, अखिलेश यादव, आप सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं

हम आशा करते हैं कि नवरात्र आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छा भाग्य लेकर आएं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नौ दिनों तक चलने वाले पवित्र नवरात्रों की मंगलवार से शुरुआत हो चुकी है. इसी त्योहार के साथ हिंदी नववर्ष की भी शुरुआत हो गई है. आसान शब्दों में कहें, तो यह नौ दिनों का त्योहार कुछ अतिरिक्त वजन घटाने का भी शॉर्टकट है क्योंकि इन दिनों लोग खान-पान पर परहेज करते हैं.

परहेज करने के अलावा, एक और अच्छा आइडिया है कि इस बार नवरात्रों पर नए साल का जश्न भी मनाया जाए. सोच लीजिए, अभी केवल तीन महीने ही बीते है, दोबारा ऐसा मौका नौ महीने बाद ही मिलेगा.

हम आशा करते हैं कि नवरात्र आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छा भाग्य लेकर आएं. आइए बात करते है ऐसे कुछ लोगों की जिन्हें आजकल शुभकामनाओं की ज्यादा जरूरत है.

कपिल शर्मा

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के दिन आजकल अच्छे नहीं चल रहे हैं. कपिल शर्मा की जिंदगी में एक जबरदस्त टर्न आ चुका है.

कपिल के पास एक ही तरीका बचा है कि वह कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को माफ कर दें और उन्हें किसी तरह मनाकर अपने शो में फिर से वापस लेकर आएं. नवरात्र के दिनों में उन्हें मां दुर्गा से प्रार्थना करनी चाहिए कि उनका यह नया साल अच्छा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटीएम

इस बार नवरात्रों पर अगर कोई इंसान या चीज सबसे ज्यादा मजे करने वाला है, तो वह है एटीएम.

एटीएम के लिए यह बहुत ही अच्छा साल है. इंसानों ने नोटबंदी के समय पुरानी एटीएम मशीनों को जमकर गालियां दी थी और दुर्व्यवहार भी किया था. लेकिन एटीएम ने बदले में हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं किया. जैसे-जैसे समय बीतता गया, मशीनें धीरे धीरे अपना काम करने लगी.

वोडाफोन-आइडिया मर्जर

यह साल वोडाफोन और आइडिया के लिए अच्छा रहा, मगर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए बुरा रहा.

नवरात्र के इन नौ दिन में अभिषेक को प्रार्थना करने की जरूरत है कि टेलीकॉम सेक्टर का यह मर्जर उन्हें भी विज्ञापन के लिए कुछ जगह दे दे.

बुरा आइडिया नहीं है सर जी!

अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव अपनी समाजवादी पार्टी को पैडल मारने में असफल रहे. अखिलेश का राजनीतिक करियर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट 'गोमती रिवर फ्रंट' में डूब गया है.

अब यादव परिवार का मिशन है कि साल 2022 में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में उनकी अच्छी जीत हो. इसलिए अखिलेश भईया को इन नवरात्रों में अच्छे से पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

अरविंद केजरीवाल

अप्रैल में होने वाले एमसीडी चुनाव को जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल को एक जादुई टोपी की जरूरत है. पंजाब और गोवा विधानसभा में खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री आजकल जश्न मनाने का कोई कारण ढूंढ रहे हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख खान नए साल की शुरुआत जरूर कुछ अच्छे से करेंगे.

बीते दो सालों से बॉलीवुड के बादशाह को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. आशा करते है कि इन नवरात्रों पर किंग खान एक बड़ी कामयाबी हासिल करें.

वाट्सएप पर हमसे जुड़ें. टाइप 'JOIN' और 99101 81818 पर भेज दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×