कारगिल पर विजय हासिल करने के आज 20 साल पूरे हो चुके हैं. पूरे देशभर में इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. सुबह से ही भारतीय सेना को बधाइयों का सिलसिला मिलना शुरू हो चुका है. देश में कई जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने दुश्मन को खदेड़कर कारगिल की सभी चोटियों पर अपना कब्जा कर लिया था.
प्रियंका गांंधी ने किया कारगिल शहीदों को याद
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने बलिदान दिया, जिन्होंने लड़ाई लड़ी उन्हें हम कभी नहीं भुला सकते हैं.
रक्षा मंत्री बोले, पाकिस्तान में नहीं लड़ने की हिम्मत
रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कारगिल दिवस पर कहा, हमारे देश के जवानों ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, यह देश कभी उन्हें भूल नहीं सकता है. पाकिस्तान का जहां तक सवाल है, कई बार लड़ाई हुई हैं. लेकिन हमारे बहादुर जवानों ने हिम्मत दिखाई, उससे मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान अब भारत के साथ आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ सकता है. वो अब सिर्फ प्रॉक्सी वॉर का सहारा लेता है.
विराट कोहली बोले, नहीं भुलाया जा सकता बलिदान
कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों को याद किया. उन्होंने लिखा, ‘हम आपके उस बलिदान को कभी नहीं भुला सकते हैं जो आपने हमारे लिए दिया. सम्मान, प्यार, सेल्यूट’
विकी कौशल ने किया जवानों को सेल्यूट
बॉलीवुड एक्टर और उरी फिल्म में आर्मी ऑफिसर का लीड रोल करने वाले विकी कौशल ने भी कारगिल दिवस के मौके पर जवानों को याद किया है.