ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में बैन से गोवा में बीफ की किल्लत, दूसरे राज्यों से आएगा

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने क्या कहा?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक सरकार के बीफ बैन करने के फैसले से करीबी राज्य गोवा में रेड मीट की कमी हो गई है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में बीफ के दो मुख्य सप्लायर कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीफ बैन करने से राज्य सरकार को सप्लाई के दूसरे राज्यों को संपर्क करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले के बारे में बात करते हुए सावंत ने कहा, "गोवा सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राज्य की 30 फीसदी अल्पसंख्यक आबादी को बीफ की कमी न हो." प्रमोद सावंत राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार चलाते हैं.

सावंत का बयान गोवा चर्च के संगठन काउंसिल फॉर सोशल जस्टिस एंड पीस (CSJP) की 19 दिसंबर की एक अपील के बाद आया है. CSJP ने सावंत से कहा था कि कर्नाटक से सप्लाई बंद होने के बाद बीफ की कमी की दिक्कत को जल्दी हल किया जाए.

कर्नाटक विधानसभा ने 9 दिसंबर को प्रिवेंशन ऑफ स्लॉटर एंड प्रिवेंशन ऑफ कैटल बिल 2020 नाम से एक सख्त बिल पास किया. अभी इसे कर्नाटक विधान परिषद की मंजूरी मिलना बाकी है, लेकिन अभी से ही बीफ की कमी शुरू हो गई है.

0

प्रमोद सावंत ने क्या कहा?

गोवा में खाए जाने वाले रोजाना 25 टन बीफ का बड़ा हिस्सा कर्नाटक से आता है. बीफ की कमी भी ऐसे समय पर हुई है जब क्रिसमस और नए साल का मौका करीब है. इस दौरान गोवा में रेड मीट की डिमांड बढ़ जाती है.

इसकी वजह से गोवा के ईसाईयों में चिंता बढ़ गई है. राज्य में इनकी करीब 26 फीसदी आबादी है.

मौजूदा समय में ये दिक्कत है कि कर्नाटक ने एकदम से बीफ बैन कर दिया है. महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक हमारा जिंदा जानवर और मीट का मुख्य स्रोत था. मैंने डायरेक्टर ऑफ एनिमल हस्बेंड्री और वेटरनरी सर्विसेज को दूसरे स्रोत या तरीके देखने के लिए कहा है. अभी के लिए हम बीफ दूसरे राज्यों से लेंगे. 
प्रमोद सावंत, गोवा के सीएम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष का बीजेपी पर हमला

सावंत के बयान के बाद गोवा कांग्रेस डेस्क इंचार्ज और कर्नाटक विधायक दिनेश गुंडु राव ने बीफ बैन को लेकर बीजेपी पर 'डबल स्टैंडर्ड्स' का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते हुए राव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक नीति होनी चाहिए. उन्हें बीफ का एक्सपोर्ट बैन करने दीजिए. जहां योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं, वो उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ा बीफ एक्सपोर्टर है. ये कैसे हो रहा है? ये सब पाखंड है और ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."

बीजेपी का नाम लिए बिना राव बोले, “वो बीफ बैन पर उत्तरपूर्व के राज्यों गोवा और केरल पर कुछ और कहते हैं और कर्नाटक-महाराष्ट्र में उनके शब्द दूसरे होते हैं.  

दिनेश गुंडु राव ने कहा कि कर्नाटक में किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा, "एक तरफ राज्य सरकार किसानों को उनकी गाय, भैंस की देखभाल में कोई मदद नहीं करती है, दूसरी तरफ सरकार कहती है कि किसान गोवंश को बेच नहीं सकते. ऐसी स्थिति में देखभाल कौन करेगा?"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×